![](https://daauji.com/wp-content/uploads/2020/09/1599274691214.jpg)
तेज़ रफ़्तार ट्रक और बस में भीषण हादसा.. भीषण हादसे में 7 लोगों की मौक़े पर ही मौत दो दर्जन से अधिक घायल..
![](https://19y.07c.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2020/09/15992746880934507495230515311190.jpg)
छत्तीसगढ़ की राजधानी से भीषण हादसे की खबर आ रही है.. ताज़ा जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर के कृषि विश्वविद्यालय के सामने तेज़ रफ़्तार ट्रक और बस की भीषण टक्कर हुई है.. बताया जा रहा है कि.. तेज़ रफ्तार ट्रक और बस में हुई भीषण टक्कर हादसे में 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई है और दो दर्जन से अधिक लोग इस हादसे में घायल हुए हैं.. मिली जानकारी के मुताबिक लोगों से भरी बस ओडिशा के गंजाम से गुजरात जा रही थी.. और रायपुर कृषि महाविद्यालय के पास हाइवे में हादसा हुआ है..