नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया का बिलासपुर दौरा, जानिए पूरे दिन कहाँ-कहाँ करेंगे दौरा।
बिलासपुर :बिलासपुर 29 जनवरी 2021 नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम विभाग के मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया 30 जनवरी 2021 को जिले के प्रवास पर रहेंगे। डाॅ. डहरिया 30 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे निजी निवास रायपुर से बिलासपुर के लिए कार द्वारा प्रस्थान करेंगे और बिलासपुर पहंुचकर दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे तक कपिल नगर सरकण्डा बिलासपुर में भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होेंगे। वे शाम 4 बजे कपिल नगर सरकण्डा से मोपका के लिए प्रस्थान करेंगे तथा शाम 4.15 से शाम 6.30 बजे तक वार्ड क्र. 47 मोपका परिक्षेत्र बिलासपुर में बाबा गुरू घासीदास जन्मोत्सव व पारिवारिक मिलन समारोह कार्यक्रम में शामिल होेंगे। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात् वे शाम 6.30 बजे कार द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।