सीपत थाना अंतर्गत ग्राम धनिया के पेट्रोल पंप पर पिस्टल चाकू की नोक पर लूटपाट करने वाला आरोपी पकड़ाया.. मामले में एक नाबालिग भी शामिल..
बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत धनिया के पास पेट्रोल पंप में हुए पिस्टल और चाकू की नोक पर लूटपाट के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत एक आरोपी को हिरासत में लिया है आरोपियों के पास से लूटपाट किए हुए सामान नगदी समेत हथियार बरामद कर लिया गया है.. नागपुर निवासी प्रार्थी ने बताया कि वह कोरबा की ओर जा रहा था इसी दरमियान कल देर रात 1:00 बजे धनिया पेट्रोल पंप के पास दो युवकों द्वारा बाइक से आकर उसे चाकू दिखाते हुए और पिस्टल दिखाते हुए लूटपाट किया गया.. इस दौरान आरोपी अमित सूर्यवंशी ने प्रार्थी का मोबाइल लूट लिया साथी उससे ₹21000 हजार रुपए खाते द्वारा धारण किया गया प्रार्थी की रिपोर्ट पर सीपत थाना में अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया तथा आरोपी द्वारा पूछताछ में अपराध करना खरीद किया जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग समेत मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा उनसे लूटपाट किए गए नगदी और अपराध में इस्तेमाल किए गए सामानों को जप्त कर लिया..