बिलासपुर पुलिस ने किया जिले के कोरोना वारियर्स का सम्मान.. शहर के 24 व्यक्ति समेत 40 संगठन हुए सम्मानित..

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कोरोना संक्रमण महामारी के दौरान न्यायधानी बिलासपुर में जरूरतमंद लोगों के सहयोग तथा संक्रमण से बचाव के जागरूकता अभियान उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक संगठनों एव नागरिकों का बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल के निर्देश पर बिलासपुर पुलिस ने सिंचाई कालोनी के प्रार्थना भवन में एक सादे समारोह का आयोजन कर प्रशस्ति पत्र देकर पुलिस अधीक्षक के हाथों से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शहर के 24 व्यक्तियों एव 40 सामाजिक संगठन जिनमे प्रमुख हंगर फ्री सोसाइटी, आरएसएस,एसयूसीआई,एबीवीपी,अरपा महाअभियान, बोहरा समाज, मारवाड़ी युवा मंच,विज़डम ट्री सोसाइटी, एक नई पहल, वी एस फाउंडेशन, धिति फाउंडेशन, बेजुबान बिलासपुर, मार्मिक चेतना, दहलीज फाउंडेशन, जयश्री फाउंडेशन, सीटी फाउंडेशन, अभाव फाउंडेशन, कदम अ स्टेप फॉरवर्ड,स्नेक मास्टर टीम आदि तमाम से संगठनों के प्रमुख कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया.. इस कार्यक्रम का संचालन निरीक्षक कलीम खान द्वारा किया गया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व ग्रामीण नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली, उप पुलिस अधीक्षक यातायात एव शहर के थाना प्रभारी उपस्थित रहे..

Related Articles

Back to top button