बेलगहना लूट के आरोपियों को पुलिस ने किया 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार.. कप्तान ने टीम को दिया इनाम..
बिलासपुर जिले के कोटा ब्लॉक के बेलगहना चौकी के अंतर्गत आने वाले लहंगाभाटा लूट के मामले में पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है.. दरअसल लहंगाभाटा निवासी अशोक गुप्ता ने चौकी पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई की बिलासपुर से किराना सामान लेकर लौटने के बाद उसके द्वारा पिकअप को बेलगहना में छोड़कर वह अपनी गाड़ी लेने लहंगाभाटा जा रहा था इसी दौरान रात 9 बजे के आसपास बरभाटा तिहरे के पास अज्ञात आरोपी द्वारा उसपर हमला कर घायल किया गया उसके बाद प्रार्थी को रोड के किनारे ले जा कर उसके हाथ से काला बेग लूट लिया जिसमे 60 हजार रुपए, 2 नग की-पैड मोबाइल, एटीएम कार्ड समेत कई दस्तावेजों को लेकर फरार हो गए हैं.. प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट दर्ज की और उच्चाधिकारियों का ध्यानाकर्षण करते हुए जांच शुरू कर दी.. पुलिस ने कई संदेशों को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू किया.. तो इसी दौरान श्याम यादव और दीपक यादव में अपने द्वारा किए गए अपराध को कबूल लिया.. पुलिस ने आरोपियों के पास से प्रार्थी के सारे सामान और पैसे बरामद कर लिए हैं.. तथा अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और डंडे को भी जप्त कर आगे की कार्रवाई कर रहे हैं..