पुलिस बनेगी सियानों का सहारा जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों का साथ देने “समर्पण’’ अभियान की शुरूआत..

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए “समर्पण’’ अभियान शुरू किया जा रहा है.. इसके अन्तर्गत पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को सहायता उपलब्ध कराई जायेगी.. डीजीपी डीएम अवस्थी ने बताया कि.. कम्युनिटि पुलिसिंग के अन्तर्गत जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों को पुलिस के संपर्क में लाने के लिए समर्पण अभियान शुरू किया जा रहा है.. शुरूआत में ये कार्यक्रम प्रदेश के पांच जिलों रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव और रायगढ़ में शुरू किया जा रहा है.. इस अभियान का सदस्य बनने के लिए वरिष्ठ नागरिक 23 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पंजीयन करा सकते हैं..

ऐसे करा सकते हैं पंजीयन- वरिष्ठ नागरिक निर्धारित प्रपत्र में संबंधित पुलिस अधीक्षक कार्यालय/थाना में पंजीयन करा सकते हैं। इसके अलावा ईमेल आईडी [email protected] पर भी पंजीयन हेतु जानकारी भेज सकते हैं। वरिष्ठ नागरिक पुलिस मुख्यालय के हेल्प लाईन नम्बर 9479191536 या सीनियर सीटिजन हेल्प टोल फ्री नम्बर 1800-180-1253 पर भी कॉल कर सकते हैं।
ये लोग कर सकते हैं आवेदन- समर्पण अभियान का सदस्य बनने के लिए ऐसे लोग आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 60 वर्ष या अधिक हो, अपने बच्चों के साथ ना रहते हों अकेले या पति/पत्नी के साथ रहते हों, किसी बात का डर/खतरा अथवा स्वयं को उपेक्षित महसूस करते हों..

Related Articles

Back to top button