प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के आदेशों की अवहेलना जिला अस्पताल एवं सिम्स बिलासपुर में जमकर की जा रही है- कांग्रेस..
कल्पेष सेलारका ने तो फोन करके परिजनों को जानकारी दी थी कि.. रात में लाईट गोल हुआ, सिलेण्डर और वेंटिलेटर की कमी है, उसने यह भी कहा कि.. मुझे यहां से निकाल लो, नही तो मैं नहीं बचुंगा.. पूरी जानकारी सिम्स इंचार्ज आरती पाण्डेय को दी गई.. परिजनों ने प्राईवेट अस्पताल में भी मरीज को भर्ती कराने का प्रयास किया.. परन्तु कहीं भी बिस्तर खाली नहीं था और अपोलो अस्पताल भी गंभीरता से ना लेते हुए भर्ती करने से मना कर दिया और अंततः मरीज ने दोपहर 12.00 बजे दम तोड़ दिया.. प्रतिनिधि मण्डल ने यह आरोप लगाया है कि प्रथम दृश्टि यह मौत लापरवाही एवं अव्यवस्था के कारण हुई, भर्ती होने वाले मरीजों में व्यवस्था को लेकर असंतोश एवं दहषत उत्पन्न हो रहा है, यह भी मौत का एक कारण है.. अभय नारायण राय ने बताया कि एस.डी.एम. से 72 घंटे के अंदर सक्षम अधिकारी से जांच कराकर मौत की रिपोर्ट लिखित में मांगी गई है, घटना की पूरी जानकारी प्रदेष के स्वास्थ्य मंत्री, प्रभारी मंत्री और सक्षम अधिकारियो को दे दी गई है.. अभय नारायण राय ने कहा कि.. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव जहां 24 घंटे कोविड-19 को लेकर काम कर रहे हैं, दिषा-निर्देष जारी कर रहे है, वहीं जिले के दोनों सरकारी अस्पताल में उनके आदेषों की पूर्णतः अवहेलना कर रहे है, जो कि गंभीर विषय है..