112 ने सुनी गुहार, जननी सुरक्षा ने किया था अनसुना,पढ़िए पूरी खबर
बिलासपुर। बीच शहर में जब जननी सुरक्षा योजनाओं का यह हाल है तो सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में इनकी हालत क्या होगी यह बात आज सरकंडा क्षेत्र में निवास करने वाले एक नागरिक की आपबीती से पता चल जाता है।
सरकंडा क्षेत्र के एक नागरिक ने अपनी पत्नी के प्रसव पीड़ा को देखते हुए 108 नंबर पर फोन किया जहां से उसे अन्य नंबर पर कॉल करने की राय दी गई।
अन्य नंबर पर डायल करने से किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया परेशान नागरिक ने सर्वत्र उपलब्ध नंबर 112 को कॉल करना बेहतर समझा एक बार में ही कॉल उठा और सूचना आगे बढ़ाई गई सूचना पर 5 मिनट के भीतर 112 वाहन चालक और आरक्षक धीरेंद्र ध्रुव बताए गए पते पर पहुंच गए और उन्होंने यथासंभव मेडिकल सहायता उपलब्ध करवाई इससे एक बार फिर पता चलता है कि राज्य सरकार की सेवा 112 ज्यादा बेहतर काम कर रही है जबकि स्वास्थ्य विभाग के कॉल सेंटर इस मामले में फेल नजर आते हैं।