सड़क हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से ट्रक ड्राइवर को निकाला गया

राजनांदगांव शहर के भाजपा कार्यालय के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग में नागपुर की ओर से रायपुर की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक सामने चल रहा था।जो वही दूसरे ट्रक से जा भीडा़। एक्सीडेंट में ड्राइवर की ओर का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और स्टेरिंग सीट पर ही ड्राइवर फंस गया। इस हादसे की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर एसडीएम, सीएसपी और तहसीलदार भी पहुंचे। ट्रक में फंसे ड्राइवर को निकालने के लिए क्रेन बुलाया गया और क्रेन की मदद से मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला गया। इसके बाद उसे मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नागपुर की ओर से आ रही कंटेनर ट्रक के हादसे को लेकर माना जा रहा है कि सामने चल रही ट्रक ने ब्रेकर आने पर ब्रेक मारा और पीछे तेज रफ्तार आ रहा ट्रक सीधे जा भीड़ा। इस हादसे के बाद नेशनल हाईवे में ट्रकों की लंबी कतार लग गई। लगभग 65 वर्षीय ट्रक ड्राइवर के पास मिले मोबाइल और दस्तावेजों के आधार पर उसकी शिनाख्त की जा रही है।

Related Articles

Back to top button