सड़क को घेर कर किया जाता है स्कूल का कार्यक्रम,सड़क जाम से होने वाली दिक्कतों से कोई सरोकार नहीं शाला प्रबंधन समिति को

बिलासपुर–शिक्षा से ही एक अच्छे और स्वच्छ समाज का निर्माण होता है।और नैतिक मूल्यों की सही पहचान भी शिक्षा के मंदिर से प्राप्त होती है।लेकिन अपने हित और स्वार्थ के लिए इन नैतिक मूल्यों को नजर अंदाज कर एक ऐसा ही शिक्षा का मंदिर है जो अपने शाला के निजी कार्यक्रम के लिए सड़क को बंद कर सड़को में ही कार्यक्रम का आयोजन कर वहा के रहने वाले निवासियों को अक्सर परेशान किया जाता है।

हम बात कर सरकंडा क्षेत्र के एक शिक्षा के मंदिर की जहा पर अक्सर लोगो को अच्छी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।आज सोमवार को सरकंडा सीपत रोड अशोक नगर इलाहाबादी होटल के पीछे संचालित न्यू मार्डन स्कूल में बाल दिवस के दिन स्कूली छात्रों का कार्यक्रम आयोजित किया गया।और सड़क को पूरी तरह से बंद कर,सड़क के एक किनारे पर टेबल लगाकर बकायदा स्टाल लगाया गया।यही नहीं एक टेबल में शिक्षा की देवी मां सरस्वती की फोटो और महात्मा गांधी की फोटो को टेबल में रख कर उसके ऊपर अपने स्कूल का बैनर भी लगाया गया।और कार्यक्रम के लिए बकायदा सड़क में टेंट लगाकर सड़क के मार्ग को बंद कर दिया।जिसके कारण इस क्षेत्र में रहने वाले रहवासियों को आने जाने में और वाहन लाने ले जाने में अच्छी खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा।जबकि यह कोई एक दिन की बात नही है।अक्सर स्कूल में कोई भी कार्यक्रम होता है तो स्कूल संचालन समिति सड़क को घेर कर अपना कार्यक्रम को आयोजित करते है।इस मामले में शाला प्रबंधन समिति से यहां के रहवासी अपनी दिक्कतों को सामने भी रख चुके है।लेकिन शाला प्रबंधन समिति को इनकी समस्या कोई मतलब नहीं है।और आज भी यही हुआ।जबकि शाला के पास बगल में अच्छी खासी बड़ी इनकी खाली जमीन भी है।लेकिन उसमे कार्यक्रम ना कर सड़क में ही कार्यक्रम करते है।जिसको लेकर कई बार यहां के निवासी शिक्षा विभाग में शिकायत कर चुके लेकिन,शिक्षा विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।और आज भी यही हुआ।इस मामले में यहां के निवासियों ने नगर निगम के जोन कार्यालय में मौखिक शिकयत दी गई।जिसके बाद निगम का अमला आयोजन स्थल में पहुंच कर शाला प्रबंधन समिति को समझाइश दी गई।आगे से ऐसे आयोजन सड़को में नही करने की चेतावनी भी दी गई।

Related Articles

Back to top button