प्रहार–दो किलो अफीम के साथ तस्कर ट्रक चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार….लोहे की पाइप से लोड ट्रक को भी पुलिस ने किया जप्त…. एसीसीयू और मस्तूरी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई…..
बिलासपुर–नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिलासपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जहां पर ट्रक चालक तस्कर के पास से नशे के समान के रूप में अफीम मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।और अफीम के साथ पुलिस ने इस मामले में लोहे की पाइप से भरे ट्रक को भी जप्त कर लिया है।इस मामले का खुलासा करते हुए एंटी सायबर क्राइम यूनिट के एडिशनल एसपी अनुज कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि राज्य विषेष शाखा से प्राप्त इन्पुट के आधार पर नशे का व्यापार करने वाले अंतराज्यीय गिरोह के एक तस्कर को पकड़ा गया है।
उपरोक्त सूचना को टेक्निकल इन्ट के आधार पर वेरिफाई कर जांजगीर-बिलासपुर नेशनल हाईवे 49 पर जांजगीर से बिलासपुर की ओर आ रही ट्रक क्रमांक एम.एच. 19 जे.डी. 7613 को पाराघाट टोल प्लाजा बेरियर के पास रोककर तलाश कर वाहन चालक आरोपी नवनूर सिंह पिता बाज सिंह उम्र 28 साल साकिन ग्राम गग्गूबुआ तर्न तरण थाना सदर जिला अमृतसर पंजाब पिन कोड 143302 को गिरफ्तार किया गया।जहा उसके पास से मादक पदार्थ अफीम 02 किलो ग्राम अनुमानित कीमत 20 लाख रू ट्रक क्रमांक एम.एच. 19 जे.डी. 7613 किमती करीब 25 लाख रू,ट्रक में लोड लोहे का पाईप वजन 25 टन किमती 15 लाख रू,
01 सैमसंग कंपनी का मोबाईल फोन व सिम किमती 10000 रू इन सभी जप्त सामग्री की बाजार कीमत लगभग 60 लाख रुपए बताई जा रही है।
आरोपी पहले भी इसी तरह अफीम की सप्लाई कर चूका है जिसके संबंध में जांच की जा रही है। इस पूरी कार्रवाई में एंटी सायबर क्राइम यूनिट और मस्तूरी पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।।इस मामले में पुलिस ने अफीम तस्करी में संलिप्त पूरे सप्लाई चेन को ध्वस्त करते हुए आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है।मामले में वाहन स्वामी की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है। इस मामले में थाना मस्तुरी में अपराध क्रमांक 1004/24 धारा 18 नारकोटिक्स एक्ट दर्ज कर विधिअनुसार कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं ए.सी.सी.यू. बिलासपुर अनुज कुमार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय उदयन बेहार निरी राजेश मिश्रा, अवनीष पासवान उप निरी,सुजान जगत, सउनि,शिव चन्द्रा, धारा सिंह मरावी प्र. आर।आतिष पारिक आर. तदबीर पोर्ते, दीपक उपाध्याय, अभिजीत डाहिरे, विकास राम, निखील राॅव, प्रषांत, चन्द्रषेखर सिह, केषव कष्यप, मिथलेष सोनवानी की पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सराहना की गई है एवं उचित पुरस्कार की घोषणा की गई है।