पीएसीएल का फरार डायरेक्टर सुखदेव सिंह पुलिस की गिरफ्त में, प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर पहुंची रायपुर, 15 हजार करोड़ का धोखाधड़ी का आरोप

रायपुर। पीएसीएल का फरार डायरेक्टर और धोखाधड़ी मामले में मुख्य आरोपी सुखदेव सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 2016 में 15 हजार करोड़ के धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। प्रोटेक्शन वारंट पर पुलिस रायपुर लेकर पहुंची। आरोपी के खिलाफ मौदहापारा थाने में मामला दर्ज है। चिटफंड के मुख्य आरोपी से पुलिस पूछताछ करेगी।

ये है मामला

पुलिस के मुताबिक अम्लेश्वर के तिरंगा चौक निवासी प्यारेलाल निर्मलकर 18 अगस्त 2014 को कृष्णा काम्पलेक्स कचहरी चौक स्थित पीएसीएल इण्डिया लिमिटेछ शाखा के डायरेक्टर दिलली निवासी सुखदेव सिंह, त्रिलोचन सिंह, और पंजाब निवासी गुरूमीत सिंह, सुब्रता भट्टाचार्य, गुरजन सिंह गिरी ने उन्हें कम्पनी में रकम जमा करने पर ज्यादा लाभ देने का प्रलोभन दिया। (Raipur) उनके झांसे में आकर वे और उनकी पत्नी ने एक-एक लाख रुपए कंपनी में जमा कर दिए। लेकिन नियत तिथि बीतने के बाद भी उन्हें राशि का भुगतान नही मिला।

प्यारेलाल ने रुपए न मिलने पर कंपनी के डायरेक्टर से संपर्क किया। उन्हें एक सप्ताह में रुपए के भुगतान का आश्वासन कंपनी के डायरेक्टरों ने दिया। इस दौरान वे सभी कंपनी के ऑफिस में ताला बंद कर फरार हो गए। इसके बाद वे मौदहापारा पुलिस से शिकायत किए।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button