188 राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का किया जाएगा टीकाकरण

सक्ती में कोरोना से बचाव के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बीएस मरकाम अपने राजस्व अमले के साथ पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय पहुंचकर टीका लगाया उनके साथ तहसीलदार बी एक्का नायब तहसीलदार शिवकुमार डनसेना नायब तहसीलदार पटेल
सहित राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने गुरुवार को टीका लगाया।

जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय काॅलेज में बनाए गए टीकाकरण केन्द्र में पहुंचकर कोरोना से सुरक्षा के लिए राजस्व अधिकारियों ने टीका लगवाया।
राजस्व अधिकारी बी एस मरकाम ने वर्तमान में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण को प्रभावी उपाय बताते हुए कहा कि मैंने स्वयं करोना कोविड 19 का टीकाकरण कराया है और मेरा स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक है और किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है। उन्होंने नगरवासी प्रबुद्ध जन समाजसेवी तथा हर व्यक्ति को स्वयं और परिवार की सुरक्षा के लिए टीका लगाने और कोरोना को हराने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे जागरुकता अभियान मैं सभी नगर वासी से सहयोग करने के लिए अपील करता हूँ तहसीलदार बीएक्का का ने इस अवसर पर बताया कि राजस्व विभाग के 188 कर्मचारी पटवारी आर आई कोटवार इन सभी को कोरोना कॉविड 19 का टीका लगाया जाएगा और मैं कहना चाहूंगी कि सभी कर्मचारी टीकाकरण केन्द्र में पहुंचकर टीका लगवाए एवं सभी को टीकाकरण के संबंध में जानकारी दें और हर व्यक्ति को टीका लगाने तथा सहयोग करने की अपील करें इस टीकाकरण में भाग लेकर हर व्यक्ति कोरोना से मुक्त कराने के लिए अपील करें।।

Related Articles

Back to top button