2,लाख 50 हजार के 12 नग कीमती हीरो के साथ राजधानी के दो युवक गिरफ्तार

गरियाबंद जिला पुलिस को फिर एक बार बड़ी कामयाबी मिली है।गरियाबंद जिला के छुरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मैनपुर हीरा खदान से दो युबक हीरा खरीदी कर छुरा होते हुए रायपुर की ओर निकल रहे है।

तत्काल छुरा थाना प्रभारी सन्तोष भुआर्य ने इसकी सूचना गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को देते हुए मुखबिर के बताए अनुसार गरियाबंद से छुरा आने वाली सड़क पर इंतजार कर रहे थे तभी मुखबिर द्वारा बताई गई कार टाटा इंडिका विस्टा क्रमांक एम पी 08 टी 9214 को धेराबन्दी कर रोकर कार में सवार दोनों युवकों की तलाशी ली गई। पुलिस द्वारा ली गई तलाशी के दौरान दोनों युवकों से 12 नग कीमती हीरे बरामद की गई बरामद की गई हीरो की कीमत 2 लाख 50 हजार रुपये बताई गई है पकड़े गए दोनों युवक राजधानी रायपुर के खमतराई निवासी बताये जा रहे है पुलिस ने दोनों युवक के विरुद्ध माइनिग एक्ट की तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया।

न्यायालय द्वारा दोनों युवक को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।गरियाबंद जिले के मैनपुर और देवभोग इलाके में हीरा कई खदाने है जहां वर्षों से अवैध खुदाई जारी है बारिश के दिनों में इन खदानों में अवैध खुदाई करने वालो का जमघट लगा रहता है।क्षेत्र के हीरा खदानों से हीरा खरीदी करने दिल्ली मुम्बई सूरत आंध्रा उड़ीसा के हीरा व्यापारी बड़ी संख्या में पहुचकर यहा से निकलने वाली कीमती हीरा को औने पौने दाम पर खरीद कर ले जाते है।आज पकड़े गए व्यापारी भी मैनपुर देवभोग क्षेत्र से हीरा खरीद कर राजधानी की ओर लेकर जा रहे थे लेकिन छुरा पुलिस की सक्रियता के चलते राजधानी पहुचने के पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

Related Articles

Back to top button