2 अप्रैल जन्मदिवस, हिन्दू नववर्ष, उगादी और चैत्र नवरात्रि बिलासपुर के लिए स्वर्णिम इतिहास लिख गया- डॉ. मनीष राय
बिलासपुर-2 अप्रैल दिन शनिवार को हिंदू नव वर्ष , उगादी और चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर डॉ. मनीष राय, कट्टर हिन्दू नेता का जन्मदिन का संयोग सौभाग्य की बात बना। सर्वप्रथम प्रातः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन का कार्यक्रम बिलासपुर में कुंदन पैलेस से प्रारंभ होकर, श्रीकांत वर्मा मार्ग एवं विनोबा नगर मार्ग होते हुए लिंक रोड से पैलेस में ही समाप्त हुआ। जिसमें मनीष राय भी सभी स्वयंसेवकों के साथ मिलकर पथ संचलन किए।
इसके पश्चात हनुमान मंदिर जाकर जन्मदिन पर हनुमान जी, भगवान राम जी भोलेनाथ एवं शनि देव की पूजा अर्चना की।जहां पर राय ने भगवान को और मंदिर को भगवा ध्वज लगाकर अपना हिंदुत्व का धर्म निभाया।इसके बाद श्री राम रसोई में जाकर अपना अंशदान भी दिया एवं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शहर के लगभग सभी राम एवं हनुमान मंदिरों में जय श्री राम के नारों के साथ भगवा ध्वज लगाकर बिलासपुर एवं प्रदेश वासियों के लिए अच्छी सेहत और समृद्धि की कामना भी की।
इसी कड़ी में रास्ते में बैठे हुए गौ माता को गले में माला पहनाकर एवं फल खिलाकर छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार की गौठान योजना की पोल खोलते हुए आईना भी दिखाया।शाम को हिन्दू नववर्ष की विराट शोभायात्रा में शामिल हुए , जो पुलिस ग्राउंड से प्रारंभ होकर, सीएमडी चौक तारबाहर चौक होते हुए गांधी चौक से सदर बाजार गोल बाजार से होकर देवकीनंदन चौक में हनुमान मंदिर में महाआरती के साथ संपन्न हुई।सबसे हर्ष का विषय इस यात्रा मे सभी समाज के लोगो और कांग्रेसियो ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
शहर विधायक शैलेष पांडे भी मनीष राय के साथ कुछ देर तक पैदल चलते नजर आये।इस बार की हिंदू नव वर्ष की शोभायात्रा अपने अलग ही अंदाज में ऐतिहासिक कहानी बिलासपुर एवं छत्तीसगढ़ के लिए लिख कर गई जिसमें छोटे बड़े मातृशक्ति नौजवान बुजुर्ग एवं सर्व समाज ने मिलकर जिस एकता और अनुशासन का परिचय दिया है।
उसके लिए बिलासपुर प्रशासन भी नतमस्तक हो गया।यही हिंदू सभ्यता की विराट चरित्र है। जिसे समझ पाना मात्र हजार या 14 सालों के इतिहास वालों को आसानी से समझ नहीं आता है। क्योंकि हम एकता, समानता , सौहार्दता और सबसे बड़ी चीज मानवता की बात करते हैं।इसीलिए आज भी हिंदू सभ्यता विश्व की सबसे प्राचीन और प्रसिद्ध सभ्यता है।
इसलिए हमें अपने हिंदू होने पर गर्व है।शोभा यात्रा लगभग शाम 4:00 बजे प्रारंभ होकर रात के 10:00 बजे लगभग समाप्त हुई और यह शोभायात्रा सभी के सहयोग से मिलकर लगभग 3 किलोमीटर लंबी देखने लायक ,साज सज्जा और झांकियों से सुसज्जित होकर अपने हिंदू गौरव इतिहास को बताते हुए सभी जनमानस को जोड़ते हुए, एक नई इबारत बिलासपुर के लिए दर्ज कर गई।मनीष राय ने कहा कि भविष्य में भी भगवान हनुमान का जन्मोत्सव और रामनवमी उत्सव जैसे प्रमुख त्योहार हिंदू समाज को गौरवान्वित करने और उनको अपने गौरवशाली इतिहास को जानने,इसी तरह समाज को एक नया संदेश और एक नया भारत का निर्माण करते हुए दिखाई देगा ऐसा मेरा पूर्ण विश्वास है।