आाधारशिला ग्रूप के 30 वर्ष: संकल्प और कौशल का गौरवशाली सफर

बिलासपुर –आज से तीन दशकों या उसके पहले घर का सपना देखने वाले आदमी के लिये उस सपने को, हकीकत बनाकर जमीन पर खड़ा करना, एक कठिन कार्य होता था। इससे जुड़ी कठिनाइयो के कारण लोगों के पास मकान बनाने के सीमित विकल्प होते थे। इन चुनौतियो का ध्यान में रखते हुये, बिलासपुर शहर के युवा व ऊजावान ,इंजीनियर अटल श्रीवास्तव ने, शहर मे निजी कालोनी को विकसित कर, मध्यम वर्गीय लोगो को आधुनिक व पूर्ण सुविधायुक्त भवन निर्माण करने का निर्णय लिया।

अपने लक्ष्य को पूरा करने मे, उनके सपनों के लक्ष्य के प्रति समर्पण व परिश्रम की शक्ति उनसे जुड़ गई। इसके साथ ही 22 फरवरी 1994 को शुरू हुई आधारशिला बिल्डर की एक सुदीर्घ यात्रा जिसमें निर्माण कर, हजारो लोगों को उनके सपनों का घर बना पाने का संतोष व खुशियाँ दे चुका है। इन्हे बिलासपुर के पहले बिल्डर व डेवलपर होने का गौरव प्राप्त है। आधारशिला बिल्डर को निर्मित हाउसिंग प्रोजेक्ट्स -जेपी विहार कॉलोनी, गुरूविहार कालोनी, विजयापुरम सेक्टर, ए, बी,सी,डी,ई,एफ, जी, परिजात शिला कालोनी, विजया आर्किड, विजया रीजेंसी, ब्लाक बी1, बी2, बी4 वर्तमान मे चालु प्रोजेक्ट ए1 व ए2 का निर्माण हुआ। इसी बीच उन्होने अपना ध्यान टूरिज्म को बड़ाने कान्हा नेशनल पार्क में (रिसोर्ट) कान्हा मीडोज रिट्रीट का निर्माण किया साथ ही शहर में द कंट्री क्लब रेस्टोरेंट भी प्रारंभ किया। इनके भविष्य के प्रोजेक्टर्स में सरकण्डा में अरपा कॉम्पलेक्श कि योजना है।
कामर्शियल प्रोजेक्ट्रस में टि्वन प्लाजा, आयान चेम्बर्स, आधारशिला स्कूल भवन शामिल हैं।
एक बिल्डर के रूप में, अपने निर्माण कार्यों का माइलस्टोन गढ़ने के साथ ही, अटल श्रीवास्तव व अजय श्रीवास्तव ने, शहर के सामाजिक, सांस्कृतिक व लोक कलाओं को भी समृद्ध बनाने का लक्ष्य लेकर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये, जिसमें अरपा महोत्सव के रूप मे वर्ष 1996-97-98-99 का आयोजन किया गया, जो अरपा नदी की रेत पर, विभिन्न कलाओं, लोक नृत्यों एवं कलाओं का समावेश था, जिसे शहर की जनता ने काफी सराहा। आधारशिला ग्रूप द्वारा वर्ष 2009 मे, धरोहर सम्मान की शुरूआत की जिसमें अपने क्षेत्र मे उच्च सफलता प्राप्त हस्तियो का सम्मान किया जाता रहा। आधारशिला ग्रूप ने लेखको व कवियो को सम्मान देने और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 2018 मे कवि सम्मेलन आयोजित किया गया।
2009 से 2014 के बीच एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र के सहयोग से अहमद व माहम्मद हुसैन नाइट्स का आयोजन किया गया। जिसमें ख्याति प्राप्त कलाकारों का सम्मान किया गया।
इसी बीच आधारशिला ग्रूप ने, महसूस किया कि शहर मे शिक्षा के स्तर को बढ़ाने हेतु शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास जरूरी है। उन्होने अपने कंस्ट्रक्शन साइड पर काम करने वाले लेबर के बच्चो को पढाने के लिए प्रोत्साहन दिया तकी उनका भविष्य सवर सके। इसलिये उनके द्वारा 2006 मे श्रमिकों के बच्चों के लिये श्रमवीर पब्लिक स्कूल की स्थापना की ।2011 मे सरकारी योजना के अंतर्गत ऐसे बच्चों को सरकारी स्कूलो मे स्थानान्तरित किया गया, उसी समय आधारशिला स्कूल की स्थापना हुई। इस स्कूल मे उच्च स्तर शिक्षा ने बच्चो को उपलब्धियों का नया आकाश दिखलाया ।अब आधारशिला स्कूल को कक्षा 6 से सैनिक स्कूल के रूप में मान्यता प्राप्त हुई है।, जो बच्चों को सेना में कैरियर बनाने के लिये समूचित शिक्षा प्रदान करेगा।
आधारशिला ग्रूप ने पिछले 30 वर्षों में, उपलब्धियो के नये आयाम स्थापित कर, जो गौरवशाली यात्रा की है, यह एक शुरूआत ही है, भविष्य के बड़े सपनों को पूरा करने का जूनून अभी बाकी है। इसमे, बिलासपुर वासियो का विश्वास और सहयोग मील का पत्थर बने, हमे हमेशा आगे और आ्गे बढ़ाते रहेगा और हम आधारशिला के विकास के पथ पर नई-नई शिलायें स्थापित करते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button