56“ ने कहा था तेल सस्ता कर दूंगा, फिर डीजल 90, पेट्रोल 100 क्यों हुआ ?-अहसन मेमन
गरियाबंद :-देश मे लगातार बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में गरियाबंद कांग्रेस के युवा नेता अहसन मेमन ने केंद्र की मोदी सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए प्रश्न किया की `56“ इंच ने कहा था तेल सस्ता कर दूंगा,फिर डीजल 90, पेट्रोल 100 क्यों हुआ ? इसका जवाब प्रधानमंत्री से लेकर भाजपाइयों को देना होगा।मेमन ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के साथ बबर्रता करने की ठान ही ली है, लेकिन अब देश के हर चू्ल्हे-चौके, हर गृहणी, और आम आदमी की कमर तोड़ने का भी फैसला कर लिया है।केंद्र सरकार ने चूल्हे-चौके में भी महंगाई की आग लगा दी है।पेट्रोल-डीजल के दाम 100 रुपये के पार हो गए हैं। सबको पता है। अब रसोई गैस के दाम भी लगातार बढ़ाए जा रहे हैं। 10 दिनों के अंदर रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 75 रुपये का इजाफा हुआ है।4 फरवरी को गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ी थी, लेकिन आज से इसकी कीमत 50 रुपये और बढ़ा दी गई है।
कांग्रेस युवा नेता ने कहा कि ये सरकार आपदा में अवसर तलाश रही है। इसलिए ये एक्साइज ड्यूटी बढ़ाते जा रहे हैं। एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर सरकार 24 लाख करोड़ रुपये कमाए हैं। असल में ये जनता का हक था।मेमन ने सवाल किया कि जब संकट था तो जनता सरकार के साथ खड़ी थी, लेकिन जब कच्चे तेल की कीमत घटी तो उसे लाभ क्यों नहीं मिल रहा?