अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सुरक्षित मिला जांजगीर चांपा जिले का 6 वर्षीय मासूम अनुज,अपहरण का मास्टरमाइंड निकला मासूम अनुज का चचेरा चाचा

जांजगीर जिले के बलौदा थाना अंतर्गत ग्राम ठड़गाबहरा से अपहरण हुए 6 वर्षीय मासूम अनुज को, जांजगीर और बिलासपुर जिले की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए, बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव के एक मकान से सुरक्षित बरामद कर लिया है, अपहरणकर्त्ताओं ने अनुज को एक मकान में बंद कर रखा था, और अनुज के परिवार से अपहरणकर्ता 5 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे थे, अपहरण का मास्टरमाइंड अनुज के ही परिवार का रहने वाला और रिश्ते में उसका चचेरा चाचा राजा कुर्रे निकला, जो अपने अंकित खाण्डेकर नामक एक मित्र के साथ मिलकर घटना को अन्जाम दिया था, पुलिस ने आरोपी चाचा राजा कुर्रे को गिरफ्तार कर लिया है,और अंकित खाण्डेकर की तलाश की जा रही है, और विवेचना की जा रही है की, राजा और अंकित के अलावा इस घटना में और कितने लोग संलिप्त हैं, घटना में और अपराधियों की संलिप्तता को लेकर, एसपी पारुल माथुर का कहना है कि, कुछ और संदिग्धों को अभी भी हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है, कि घटना में उनका किस प्रकार कि संलिप्तता थी, उसके बाद उनकी गिरफ्तारी की जाएगी, वहीं अपने मासूम बच्चे को सकुशल वापस पाने के बाद, अनुज के परिवार वालों में भारी ख़ुशी है,तो वहीं परिवारिक सदस्य के द्वारा अपहरण किये जाने को लेकर अनुज के परिवार वाले अचम्भित हैं !

Related Articles

Back to top button