धारदार हथियार रख राहगीरों को परेशान करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर–बिलासपुर की सिटी कोतवाली पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए राह चलते लोगो को धारदार हथियार दिखा कर धमकी चमकी करने वाले आरोपी को पकड़ने में।सफलता पाई है।सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की थाना क्षेत्र के अंतर्गत टिकरापारा मन्नू चौक में एक आदमी लोहे का धारदार हथियार को रखकर आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है।इस सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक 02.02.2024 को आरोपी गणेश मौर्य पिता स्व. शंकर लाल मौर्य उम्र 50 वर्ष निवासी मन्नू चौक पोस्ट आफिस के बाजू टिकरपारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर को टिकरापारा के पास लोहे का धारदार कत्ता लेकर लोगो को डराते धमकाते पकडा गया।जिसे धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Related Articles

Back to top button