कोविड में बनी थी उजली छवि, अब स्वयं ही दागदार कर रहे है पुलिसकर्मी..

जिले की पुलिस की छवि वैसी नही बन रही जैसा राज्य के गृह मंत्री उम्मीद करते है.. गृहमंत्री जो कि बिलासपुर के प्रभारी मंत्री भी है.. जब कभी भी समिक्षा करते है तब यही बोलते है कि.. पुलिस की छवि ऐसे बने की अपराधियों में भय हो.. आम नागरिकों के बीच पुलिस का विश्वास हो किन्तु ऐसा हो नही रहा है.. एक सप्ताह के भीतर ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र दोनो के थानों में कुछ ऐसा हुआ जहां ऐसा लगता है कि पुलिस को फिर से रिफार्मिंग की जरूरत है.. मस्तुरी के पचपेड़ी थाना अंतर्गत एक महिला जो कि गर्भवती भी थी, अपनी शिकायत लिखवाने गई थी, पहले उसकी शिकायत लेने से इंकार किया गया.. बाद में जब उसने उपस्थित पुलिस कर्मियों से शिकायत ना लिखने का कारण पुछा तो कर्मी पुलिसिया तौर-तरीके बताने लगे.. शिकायतकर्ता महिला को ना केवल हवालात में डाल दिया गया.. उसके साथ मारपीट भी की गई.. बाद में क्षमा वीरस्यभुषंणम् के स्लोगन को याद करते हुए उसे हवालात से बाहर निकाल दिया.. महिला अपने देवर और पति के साथ पुलिस अधिक्षक कार्यालय गई और शिकायत की जांच बैठी और टीआई सहित दो कर्मी लाईन अटैच हुए.. अभी तक जांच रिर्पोट नही आई है..

दुसरा मामला 17 अगस्त का है जब महिला बाल विकास विभाग, बाल संरक्षण अधिकारी और पुलिस की मौजूदगी में एक तरफ एक सामाजिक कार्यकर्ता पेशे से अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला के साथ पुलिस ने मारपीट कर दी.. साथ ही जिस आदेश को पुरा करने टीम गई थी, उसके परिपालन में उचित मार्गदर्शन नही हुआ.. एचआईवी पीड़ित बच्चीयों को ना केवल मारा पीटा गया.. बल्कि वाहन में बैठालने के नाम पर दौड़ाया भी गया.. अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला ने जब कार्यावाही का विरोध किया तो उनके साथ भी मारपीट हुई यहां तक की उनका कपड़ा भी खींच कर उतारने की कोशिश हुई.. पुलिस वालों ने धारा 184 के तहत मामला दर्ज किया.. विरोध होगा समाचार लगातार घुम रहा था.. तो रात्री 8 बजे तक उन्हें किसी थाने नही लाया गया.. देर रात बिल्हा कोर्ट में प्रस्तुत किया गया जहां से जमानत हो गई.. वे आज पुलिस के विरूद्ध एफआईआर के लिए प्रयासरत थी.. इसके पूर्व भी महिलाओं की शिकायत पर गंभीरता से जांच ना करना, जिले की पुलिस की आदत हो गई.. एक वर्ष पूर्व सिरगिट्टी थाने में एक महिला एक पुलिस सिपाही के विरूद्ध भी दैहिक शोषण का मामला दर्ज कराने कई चक्कर काटी.. उसके पास पुलिस अधिक्षक ग्रामीण की टेक नेसेसरी एक्शन वाला पत्र भी था.. किन्तु किसी भी फोरम पर उसकी शिकायत नही ली गई.. बाद में पुलिस सिपाही ने दबाव डाल कर समझौता कर लिया.. एक नही ऐसे कई मामले में है जिससे यह लगता है कि.. जिले में दो-दो वरिष्ठ अधिकारियों के तमाम निर्देश के बावजूद उनके अधिनस्थ कर्मी अपनी मर्जी का काम ही करते है.. इससे राज्य सरकार की छवि खराब हो रही है

Related Articles

Back to top button