एमपी से सब्जी की गाड़ी में आया नशे का जखीरा…..एंटी सायबर क्राइम यूनिट और कोटा पुलिस ने नशे के सौदागर को किया गिरफ्तार….

बिलासपुर–कोटा पुलिस और एंटी सायबर क्राइम यूनिट ने संयुक्त रूप से नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित सिरप के साथ एक युवक को पकड़ने में सफलता पाई है।पुलिस ने आरोपी युवक के पास से प्रतिबंधित कफ सिरप और एक कार को जप्त किया गया है।

कोटा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 24.03.2024 को थाना प्रभारी कोटा रजनीश सिंह को सूचना मिला की बिलासपुर से एक व्यक्ति i20 कार CG 10 AU 7499 में प्रतिबंधित ONEREX SYRUP सिरप बिक्री करने हेतु कोटा लोरमी मार्ग में ले जा रहा है। सूचना पर तत्काल एसीसीयु टीम तथा कोटा पुलिस टीम द्वारा गनियारी के पास घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की गई।जहां बिलासपुर के तरफ से आ रही i20 कार CG 10 AU 7499 को रोककर पूछताछ कर कार को चेक करने पर कार की डिक्की में 02 सफेद बोरी में भरा 400 नग प्रतिबंधित ONEREX SYRUP सिरप मिला। सिरप के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी बृजेश कछवाहा ने बताया कि रीवा मध्य प्रदेश से बिलासपुर आने वाली सब्जी गाड़ी वाहन में कॉस्मेटिक का सामान है कहकर लाया गया। आरोपी बृजेश कछुवाहा के कब्जे से प्रतिबंधित ONEREX SYRUP 400 नग कीमती 68000 रुपये, एक एप्पल मोबाइल ₹32000 तथा एक i20 कार कीमती ₹6 लाख जुमला कीमती 7 लाख रुपए को जप्त कर कब्जा पुलिस किया गया। आरोपी बृजेश कछवाहा पिता मुरारी लाल कछवाहा उम्र 34 साल साकिन पुराना बस स्टैंड के पास बिलासपुर थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर (छ.ग.) आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

कार्रवाई को लेकरएसपी ने की सराहना

पुलिस अधीक्षक ने इस बेहतर और प्रभावी कार्यवाही के लिए ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं ग्रामीण तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा नूपुर उपाध्याय थाना प्रभारी रजनीश सिंह, एसीसीयु प्रभारी राजेश मिश्रा और स्टाफ़ की सराहना की है ।

उक्त संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी रजनीश सिंह एवं कोटा पुलिस टीम तथा एसीसीयु निरीक्षक राजेश मिश्रा, उ.नि. अजहरुद्दीन एंव एसीसीयु टीम का सराहनीय योगदान रहा है।

Related Articles

Back to top button