प्रधानमंत्री आवास के नाम पर शिक्षक के द्वारा ठगी करने का मामला सामने आया

गरियाबंद जिला अंतर्गत छुरा जनपद पंचायत क्षेत्र के साजापाली ग्राम में एक शिक्षक द्वारा ग्रामीण से प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ₹54000 ठगी करने का मामला सामने आया है।
आपको बता दें कि छुरा विकासखंड के ग्राम साजापाली निवासी हेमंत साहू से एक शासकीय पद पर कार्यरत शिक्षक के द्वारा प्रधानमंत्री आवास के नाम पर ठगी कर ₹54000 लिया गया और आज तक ना उनको प्रधानमंत्री आवास मिल पाया है और न ही शिक्षक के द्वारा उनको रुपया वापस किया गया।

हेमंत साहू के द्वारा रुपया मांगने पर शिक्षक के द्वारा उन्हें अपनी राजनीतिक धौंस दिखाते हुए धमकी दिया जाता है जिससे डर कर हेमंत साहू के द्वारा अपने व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए और रकम वापस दिलाने हेतु एसपी कार्यालय गरियाबंद में लिखित शिकायत की गई है जिन पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है।

हेमंत साहू अपनी रकम वापसी और अपनी सुरक्षा हेतु सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने मजबूर है लेकिन अभी तक उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो पाई है और नहीं उनको न्याय मिल पा रहा है।

Related Articles

Back to top button