
बिलासपुर नगर निगम के क्षेत्र में लगा मेला,दूरदराज से लोगों ने आकर उठाया मेले का लुत्फ, मौपका में स्थित तालाब की होती है पूजा,तालाब में नहाने से मिलती है चर्म रोगों से मुक्ति
बिलासपुर-बिलासपुर नगर निगम के क्षेत्र में शामिल हुआ मोपका इलाके में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले का आयोजन किया गया है। बता दे कि क्षेत्र के मेन रोड में स्थित तालाब को देवताओं का तालाब माना जाता है यहां नहाने से हर प्रकार के चर्म रोगों से मुक्ति मिल जाती है।
इसके आसपास स्थित भगवान भोलेनाथ के मंदिर में चर्म रोगों से पीड़ित व्यक्ति आकर पूजा-अर्चना करता है और इस तालाब में स्नान करता है तो उसे उसकी समस्या से निजात मिल जाता है।और वर्षो से इसी मानता को लेकर यहां मेले का आयोजन किया जाता रहा है.. इस वर्ष भी वह मोपका क्षेत्र में तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है।
जहां पहले दिन से ही लोग बड़ी संख्या में दूरदराज इलाकों से पहुंच रहे हैं बता दें कि यह क्षेत्र बिलासपुर शहर से लगा हुआ था लेकिन अब परिसीमन के बाद यह क्षेत्र नगर निगम के अंतर्गत आ गया है। स्थानीयों की मानें तो बरसों से इस तालाब में चर्म रोगों से निजात करने की शक्ति समाई हुई है।
और इसी के चलते दूरदराज से आने वाले लोग मेले के दौरान दो-तीन दिन रुक कर यहां पूजा अर्चना करते हैं।वैसे तो साल के किसी भी दिन यहां आकर स्नान करने से चर्म रोगों से मुक्ति मिल जाती है। लेकिन मेले के दौरान विशेष पूजा अर्चना के लिए जो भी व्यक्ति यहां पहुंचता है और तालाब में स्नान करने के बाद भगवान शिव के दर्शन करता है उसकी मनोकामना जरूर ही पूर्ण होती है।