
नशे को लेकर दोस्त बना दुश्मन…..दोस्त ने दोस्त को चाकू से वार कर उतारा मौत के घाट….आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…..
बिलासपुर –छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में बुधवार की सुबह हुई चाकूबाजी की घटना में एक उन्नीस वर्षीय युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा की यह पूरी घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा इलाके की है।
जहा पर मोटर गैरेज में काम करना वाला युवक आकाश सूर्या रोज की तरह अपने काम में घर से निकला और रास्ते में मोटरसाइकिल सवार युवक शुभम आया और किसी बात को लेकर उसके साथ गाली गलौच करने लगा।जिसके बाद आरोपी युवक शुभम ने अपने पास रखे चाकू से उस पर हमला कर दिया।जहा पर आकाश खून से लथपथ होकर जमीन पर जा गिरा और आरोपी शुभम मौके से फरार हो गया।वही घटना की जानकारी लगते ही सिरगिट्टी पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।जिसके बाद पुलिस ने बगैर मौका गवाए आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर होता उसके पहले ही आरोपी को गिरफतार कर लिया।जहा पर आगे की कार्रवाई में पुलिस लगी हुई है।
इस मामले को लेकर थाना प्रभारी विजय चौधरी ने बताया की आरोपी और मृतक युवक दोनो बचपन के दोस्त थे।एक साथ स्कूल में पढ़े है।दोनो के बीच में अच्छी दोस्ती थी।लेकिन इनकी दोस्ती दुश्मनी में बदल गई।जिसका मुख्य कारण है नशा…नशे को लेकर कुछ माह पूर्व इनका विवाद हुआ था।वही से इनके बीच में आपसी रंजिश दोनो रखने लगे।दोनो आदतन नशे के आदि है।आज की घटना भी नशे को लेकर हुई है।इस मामले में आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है।
शहर में बढ़ता नशा का कारोबार और बढ़ता अपराध
बिलासपुर शहर में इन दिनों नशे का कारोबार काफी फल फूल रहा है।जैसे जैसे शहर बढ़ रहा है।वैसे वैसे शहर में नशे का कारोबार और अपराध दोनो का ग्राफ भी काफी हद तक बढ़ते चला जा रहा है।आज की घटना ले या फिर बीते दस बारह दिन पूर्व पुराने बस स्टेंड में केबल ऑपरेटर की हत्या को।यह दोनो हत्या में मुख्य कारण नशा है।जबकि पुलिस लगातार नशे के कारोबार करने वाले के खिलाफ कार्रवाई कर इस पर अंकुश लगाने का पूरा प्रयास भी कर रही है।लेकिन आज भी पुलिस कुछ नशे के कारोबारी सौदागर तक पहुंचने में सफल नहीं हो पा रही है।आलम यह की नशे की पकड़ नाबालिक बच्चे और युवा वर्ग खासकर वह तबका जो रोजी मजदूरी में लगे हुए इनके चपेट में है।नशे के सौदागर अपने स्वार्थ और लाभ के लिए पूरी पीढ़ी को गर्त में धकलने में आमादा।
प्रतिबंधित नशीली दवाई और उसका बाजार
आज भी शहर में प्रबंधित नशीली दवाई शहर में बड़ी आसानी से उपलब्ध कराई जा रही है।इनके पीछे के कारोबारी और इनको पहुंचाने वाले सप्लायर अपना जाल इस शहर में बिछा रखा है।खासकर शहर के निचली बस्ती में इनका गढ़ बना हुआ है।