अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एसईसीएल में हुआ भव्य आयोजन….डॉ. अदिति गोवित्रिकर ने महिलाओं को दिए सफलता के मंत्र…..

बिलासपुर–एसईसीएल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश की जानी-मानी हस्ती, कॉर्पोरेट कोच, अभिनेत्री एवं भारत की पहली मिसेज वर्ल्ड डॉ. अदिति गोवित्रिकर ने “महिलाओं को सफलता के मंत्र” विषय पर एक विशेष वर्कशॉप ली।

कार्यक्रम में निदेशक तकनीकी संचालन सह योजना/परियोजना, श्री एन फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (कार्मिक) श्री बिरंची दास, निदेशक (वित्त) श्री डी सुनील कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री हिमांशु जैन सहित कंपनी के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में महिला कर्मी उपस्थित रहे।

डॉ. अदिति गोवित्रिकर ने महिलाओं को दिए सफलता के मंत्र

डॉ. अदिति गोवित्रिकर ने अपनी वर्कशॉप में महिलाओं को खुद पर भरोसा रखने, आत्मनिर्भर बनने और चुनौतियों का डटकर सामना करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सफलता प्राप्त करने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत रहने की जरूरत पर बल दिया।

इस अवसर पर महिला कर्मचारियों के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी समां बांध दिया।एसईसीएल प्रबंधन ने इस आयोजन के माध्यम से कार्यस्थल पर महिलाओं की सशक्त भागीदारी को बढ़ावा देने और उनके योगदान को सम्मानित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

Related Articles

Back to top button