सरपंच और उपसरपंच के संरक्षण में चल रहे रेत के अवैध उत्खनन को बंद कराने को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं पहुंची कलेक्ट्रेट….
बिलासपुर–मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में बेलगहना क्षेत्र से बड़ी संख्या में एक बस भरकर ग्रामीण महिलाएं गांव की नदी से हो रहे रेत के अवैध उत्खनन को बंद कराने के लिए पहुंची।अपनी फरियाद लेकर आई इन महिलाओं ने सरपंच और उपसरपंच के ऊपर आरोप लगाकर संरक्षण में रेत के अवैध उत्खनन की भी बात कही।
वहीं ग्रामीण महिलाएं जिला कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी बात रखी।शिकायत लेकर आई ग्रामीण महिला चंदा बाई गंधर्व ने बताया कि लंबे समय से यहां पर रेत का खनन किया जा रहा है।रेत को अवैध रूप से निकाला जा रहा है और इसे बेचा जा रहा है।नदी से रेत निकलवाने के लिए गांव के सरपंच और उपसरपंच के इशारे में सब हो रहा है।क्योंकि इस मामले में कई बार इनसे अवैध रेत उत्खनन को लेकर शिकायत किए लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।जिसके कारण मंगलवार को हम सब सभी ग्रामीण महिलाएं एकजुट होकर कलेक्टर के पास आए है,जहां हमने अपनी बात को उनके समाने रखी और कलेक्टर ने उन्होंने आश्वसान दिया है जल्द इस अवैध खनन को रोका जायेगा।कलेक्टर के आश्वाशन मिलने के बाद सभी महिलाएं वापस लौट गए।