एक करोड़ के आइपीएल क्रिकेट सट्टा खिला रहे 4 लोगो को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई

लॉकडाउन के बीच लुकछिप कर क्रिकेट सट्टा खिला रहे आरोपियों के ठिकाने पर कोतवाली पुलिस ने की छापेमारी ,चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे 1 करोड पैंतीस लाख की सट्टा पट्टी 4 लाख के इलेक्ट्रानिक डिवाइस व 35 हजार नगद जप्त

रायगढ़ एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा को मुखबिर से सूचना मिली की लॉकडाउन के बीच लुकछिप कर क्रिकेट सट्टा का खेल चालु है जिसपर लॉकडाउन ड्यूटी में व्यस्त कोतवाली स्टाफ की टीम बनाकर एक साथ विभिन्न स्थानों पर रेड कार्यवाही किया गया जिसमे कोतवाली टीआई मनीष नागर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही में सट्टा खाईवाल 1-करण चौधरी पिता संजय चौधरी उम्र 24 वर्ष निवासी सिद्धिविनायक कॉलोनी रायगढ़ 2- दीपक बुटानी पिता सत्यनारायण बुटानी उम्र 40 वर्ष निवासी सिंधी कॉलोनी रायगढ़ 3-अमन शर्मा पिता रजनीकांत शर्मा 24 वर्ष गद्दी चौंक रायगढ़ 4- विकास अग्रवाल पिता स्व. सुरेश अग्रवाल निवासी 35 वर्ष निवासी बंगलापारा रायगढ़ को हिरासत में लिया गया


जिनके द्वारा 18 अप्रैल 2021 को आईपीएल के कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर (RCB) के लाइव क्रिकेट मैच में रुपए का हार जीत का सट्टा एवं बॉल-टू-बॉल पर सट्टा लगाते पाए गए । चारों आरोपियों से विभिन्न रजिस्ट्रो में लिखित दर्ज करीब 1,35,00,000 रुपए के सट्टा-पट्टी, मैच के दौरान सट्टा लगाने वाले के लिए उपयोग में लाए जा रहे 02 टेबलेट फोन, 35 मोबाइल कीमती ₹2,75,000 तथा 3 लैपटॉप मय की-बोर्ड कीमती ₹1,25,000 एवं 7 पेन ड्राइव, चार्जर, हेडफोन एवं नकदी ₹35,100 को जप्त किया गया ।

Related Articles

Back to top button