एक मोटरसाइकिल चोर,चार खरीददार चढ़े पुलिस के हत्थे

बिलासपुर-बिलासपुर जिले के सीपत क्षेत्र औरअन्य क्षेत्रो में मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी और उसे खरीदने वाले चार खरीददार को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है।वही उनके पास से पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद कर जप्त कर ली है।सीपत थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी उमेंद्र कुमार सांडे निवासी नरगोड़ा के द्वारा अपनी मोटरसाइकिल को एक लड़का के द्वारा चलाते हुए देखे जाने पर थाना सीपत को सूचना दी गई।

जिस पर आरोपी के संबंध में पता तलाश किया गया ।जो उक्त डिलक्स लाल काले रंग की मोटरसाइकिल को गुड़ी निवासी सत्यनारायण सूर्यवंशी पिता विश्वनाथ सूर्यवंशी उम्र 28 साल निवासीआमा नारा उड़ागी हाल मुकाम छापर भाटा गुड़ी थाना सीपत को उठाकर थाना लाकर पूछताछ किया गया।तो उसने बताया कि वर्ष 2022 की दूसरे तीसरे एवं चौथे महीने में एनटीपीसी से विभिन्न स्थान पर पार्किंग में रखी हुई मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स नंबर सीजी 10 यू 94 16,ओ आर 02 यू 8380 हौंडा शाइन सीजी 12 एल 1582 बजाज प्लैटिना नंबर एमएच 31 एफके 7722 हीरो होंडा सीडी डीलक्स ओ आर 14 आर 4775 एवं अन्य स्थान चैनल मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर बजाज डिस्कवर 100 टीवीएस स्टार सिटी 110 बजाज पल्सर 135 एलएस होंडा साइन एसपी होंडा शाइन 125 चोरी करना पाया गया। जिसमे से पांच मोटरसाइकिल चोरी का मामला थाना सीपत में दर्ज किया गया था।मोटरसाइकिल चोर ने बताया कि चार मोटरसाइकिल को नंबर प्लेट बदलकर राजकुमार ,चंद्रप्रकाश, मिलाप राम ,परदेसी,को बेचना बताया।जहाँ सीपत पुलिस ने इनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर इन खरीददारों को भी ग्रिफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया। तथा आरोपी द्वारा चोरी किए गए कुल 11 मोटरसाइकिल उनकी निशानदेही पर बरामद कर जप्त किया गया।

उक्त कार्रवाई में प्रशिक्षु भा पु से विकास कुमार, निरीक्षक राजकुमार सोरी, उप निरीक्षक आर एन राठिया, स उ नि रमेश साहू, प्रधान आरक्षक 666 विजय शर्मा ,आरक्षक 28 इमरान खान, आरक्षक 1105 धर्मेंद्र सूर्यवंशी, आरक्षक शरद साहू ,धीरज कश्यप , ज्ञानेश्वर यादव ,दीपक साहू, योगेश पाण्डेय की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button