जंगली सुवर के शिकार के लिए लगाए गए करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत
यामिनी चन्द्राकर की रिपोर्ट
अपनी फसल को नुकसान से बचाने के लिए खेत के चारो तरफ करंट लगा कर रखे ग्रामीणों की ना समझी के चलते एक युवक की इसके चपेट में आने के बाद दर्दनाक मौत हो गई ।वही इस मामले की पुलिस को जानकारी लगी तो इस घटना को अंजाम देने 4 ग्रमीणों को ग्रिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।।जानकारी के अनुसार मृतक गरियाबंद जिले के लोहरसी निवासी नीलकंठ साहू उम्र 25 वर्ष बताया जा रहा है। वही उसके शव को पुलिस पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम कपसीडीह निवासी बिरझु राम साहू सहित आस पास के ग्रामीणों द्वारा जंगली सुवर से अपने खेत में लगे धान की फसल को बचाने बिजली के तार से करेंट फैला रखा था।फैलाये गए बिजली के करेंट की चपेट में आने से बीते रात लोहरसी निवासी नूतन कुमार साहू की मृत्यु हो गई । मौके पर पांडुका पुलिस पहुंच कर खेत पर करंट लगाने वाले 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार 04 आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है युवक की करंट से मौत की खबर से युवक के घर मे मातम पसरा हुआ है इधर युवक की करंट से मौत की खबर गांव में फैलते ही घटना स्थल पर लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।