फरार गऊ तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे…..

बिलासपुर–मस्तूरी पुलिस ने लंबे समय से गऊ तस्करी के मामले में फरार आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए, गऊ तस्कर को पकड़ने में सफलता पाई है।मस्तूरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनाक 17.08.22 को प्रार्थी बाबा शर्मा ने थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि गौ तस्कर लोग पाराघाट एवं कोटमीसोनार के बीच पशुओं को वध करने हेतु बुचडखाना ले जाने के लिये इकट्ठा कर ट्रक में भरकर ले जाने की सूचना पर एक ट्रक रूकवाने पर ट्रक चालक तथा उसमें बैठे व्यक्ति इनको देखकर भाग गये ट्रक में 35 नग गाय एवं बैल क्रूरता पूर्वक भरा हुआ था जिसे वध करने हेतु बुचडखाना ले जा रहे थे उक्त रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उदयन बेहरा के मार्गदर्शन में घटना में प्रयक्तु ट्रक वाहन कमांक सीजी 05 जी वाय 2184 को जप्त किया गया प्रकरण के आरोपीगण इकबाल कुरैशी साहेब लाल कुर्रे तथार रोशन गुप्ता को पूर्व में गिर कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है तथा प्रकरण के फरार आरोपी ट्रक स्वामी हबीब खान पिता नुरूउद्यीन खान उम्र 46 वर्ष निवासी कोकडी रिस्दा रोड काली मंदिर के पीछे बलौदाबाजार को उसके घर में दबिश देकर पकडा गया तथा आरोपी को विधिवत गिरफतार कर आज दिनांक 11.08.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button