गाली गुफ्तार और बीच सड़क पर खुलेआम मारपीट…..पांच मिनट तक चलता रहा गुंडागर्दी का खेल…..पुलिस गायब…..वायरल वीडियो से खुली कानून व्यवस्था और उठे सवाल….

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक बड़ी निकलकर सामने आ रही जहां पर कानून व्यवस्था हाशिए पर नजर आ रही है।अपराध की बढ़ती घटनाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रिवर रिव्यू इलाके में हाल ही में हुई मारपीट की घटना इसके स्पष्ट प्रमाण हैं। बदमाशों ने सार्वजनिक स्थल पर युवकों पर हमला किया, उन्हें जमीन पर उठाकर पटकने तक की हिंसा की, और पूरी घटना के दौरान आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे।

आश्चर्यजनक बात यह है कि इतने गंभीर हमले के बावजूद पुलिस मौके पर तत्काल कार्रवाई करने में विफल रही। बदमाशों ने खुलेआम हमला किया और आसानी से फरार हो गए, जबकि आसपास मौजूद नागरिकों की मदद लेने की कोई पहल नहीं हुई। यह घटना इस बात का प्रमाण है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने वाले अधिकारी अपनी ड्यूटी में कितने अधूरे साबित हो रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में यह भी साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिस की सक्रियता नगण्य थी। घटना सामने आने के बाद से न ही गिरफ्तारियों के लिए तत्काल कदम उठाए। इससे यह सवाल उठता है कि क्या स्थानीय पुलिस वास्तविक रूप से नागरिकों की सुरक्षा में सक्षम है या सिर्फ मौखिक आश्वासन देने तक ही सीमित रह गई है।

स्थानीय लोग अब खुलकर शिकायत कर रहे हैं कि अपराधी पूरी निर्भीकता से कार्रवाई कर रहे हैं और पुलिस केवल आंकड़ों में ही काम कर रही है। इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि अगर पुलिस ने अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से नहीं लिया तो बिलासपुर में इस तरह की हिंसक घटनाएं और बढ़ती रहेंगी।

Related Articles

Back to top button