साइंस कालेज में प्रवेश प्रक्रिया में हो रही धांधली को लेकर एबीवीपी ने किया विरोध प्रदर्शन

बिलासपुर–अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलासपुर महानगर द्वारा ई.राघवेन्द्र साइंस कॉलेज में हो रही प्रवेश प्रक्रिया में धांधली को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। महानगर मंत्री जितेंद्र साहू ने बताया की मेरिट लिस्ट में आने के बावजूद गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के छात्रों को कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।

सभी छात्र पूरे दस्तावेज तैयार करके प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए गए थे लेकिन कॉलेज की प्रिंसिपल मैडम द्वारा कहा गया की आप लोगो का एडमिशन नही हो सकता क्योंकि आप लोगो का रिजल्ट नही आया है। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा पोर्टल में रजिस्ट्रेशन होने के बाद मेरिट लिस्ट निकाला गया और पोर्टल में अंतिम सेमेस्टर का रिजल्ट भी नही मांगा गया था।इन्ही सब बातो को लेकर एबीवीपी के कारकर्ता और पदाधिकारी कालेज परिसर में अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा। लम्बे समय तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद प्रिंसिपल मैडम द्वारा एक कमेटी बैठाई गई। जिसमे निर्णय लिया गया की इस गड़बड़ी के सुधारने तक प्रवेश प्रक्रिया को स्थगित किया गया है। इस कमेटी का निर्णय 21 अगस्त तक लिया जाएगा। एबीवीपी द्वारा मांग की गई है की छात्र हित में फैसला लिया जाये।उक्त विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से बिलासपुर विभाग संयोजक आयुष तिवारी, बिलासपुर महानगर मंत्री जितेंद्र साहू, सह मंत्री भूमिका चंद्रा , आशीष तिवारी , गिरीश ठाकुर , प्रदीप साहू, एवम कई छात्र उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button