एसीबी की बड़ी कार्यवाही पंचायत सीईओ रिश्वत लेते ग्रिफ्तार
एसीबी द्वारा बड़ी कार्यवाही
बलौदाबाजार जिला के बिलाईगढ़ ब्लॉक के जनपद पंचायत सीईओ रिश्वत लेते गिरफ्तार , सचिव से मांगा था 20000 रूपये (बीस हजार रूपए) अहाता निर्माण कार्य के लिए।
बलौदाबाजार जिला के बिलाईगढ़ ब्लॉक के जनपद पंचायत सी ई ओ के मकान में एसीबी की टीम ने छापामार कार्यवाही की है।जनपद पंचायत सी ई ओ को उनके मकान में जमगहन के सचिव राजेन्द्र कुमार यदु द्वारा 20,000 (बीस हजार) रुपए दिया।तभी एसीबी की टीम ने उन्हें 20,000 बीस हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।
वहीं शिकायतकर्ता सचिव राजेन्द्र कुमार यदु के बताए अनुसार ग्राम पंचायत जमगहन में हाता निर्माण का कार्य होना था जिसका लगभग 5 लाख रुपए की स्वीकृति दिया गया था. जिसमें से दो लाख रुपए सचिव को प्राप्त हो चुका था बाँकी शेष रकम के लिए सी ई ओ उनके पास 20,000 बीस हजार रुपए माँग किया था, जिसमें से 10,000/- ( दस हजार) स्वयं सी ई ओ के लिए था और बांकी 10,000/- (दस हजार ) रुपए जनपद के वरिष्ठ एस एल प्रेमी के लिए दिया.
वहीं एक तरफ एसीबी की टीम ने इस मामले में मीडिया की टीम को कोई जानकारी नहीं दि और गिरफ्तार करके सी ई ओ जनपद पंचायत बिलाईगढ़ को डॉक्टर मुलाहिजा के बाद बाईट देने की बात कहकर चलता बना।
सबसे बड़ी बात की एसीबी की टीम ने मीडिया को क्यों जवाब नहीं दिया जो समझ से परे है।