
हादसा-शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग,मौके पर दमकल कर्मी
बिलासपुर- बिलासपुर के अटल यूनिवर्सिटी के सामने स्थित सरस्वती ट्रेडर्स के सामने एक विघुत ट्रांसफार्मर में आज मंगलवार की सुबह आग लग गई।आग लगने से राहगीरों में हडकम्प मच गया। सरस्वती ट्रेडर्स प्लाईवुड की दुकान है।जो बन्द थी।आग दुकान के बाहर भी फैल गई।आगजनी का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
बता दें, कि इस जगह के आसपास बड़े बड़े ऑफिस व संस्थानों के कार्यालय स्थित है। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर दमकल पहुंची, और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।जिसके कारण अगल बगल के संस्थान में आग नही फैल पाई नही तो इस घटना से काफी नुकसान हो जाता। इधर घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।