किशोरी को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
किशोरी को शादी का झासा देकर अस्मत लूटने वाले दुष्कर्मी को कटघोरा पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की।कटघोरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित ने खुद थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई की पीड़िता दो वर्ष पूर्व अपने रिश्तेदारी के छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम कपोट चौकी चैतमा गई हुई थी जहां पीड़िता की मुलाकात आरोपी से हुई। आरोपी ने पीड़िता को बहला फुसलाकर उससे पहले प्रेम संबंध स्थापित किया उसके बाद उसे शादी का झांसा देते हुए ग्राम जुराली में नवम्बर दिसम्बर 2019 में ले आया वहां आरोपी ने पीड़िता के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाया तथा बाद में पुनः उसे विश्वास में लेकर चार माह तक ग्राम माखनपुर थाना पाली में किराये का मकान लेकर रखा और उसके साथ वहां भी लगातार शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा और उसके बाद पीड़ित को दिनांक 15.09.2020 को बांगो घूमने जाना है कहकर कटघोरा लाया और बस स्टैण्ड कटघोरा में छोड़कर फरार हो गया।जिसके बाद कटघोरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी पतासाजी में जुट गई।जहा पुलिस को सूचना मिली की आरोपी अजय कुमार करियाम उसके घर ग्राम कपोट आया है जिसपर तत्काल कटघोरा पुलिस ने टीम बनाकर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपी पर धारा धारा 376 भादवि, 4, 6 पॉक्सो अधि. के तहत कार्यवाही कर उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया।