नाबालिग बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म का आरोपी ग्रिफ्तार

बिलासपुर-तीन दिन पहले नाबालिग बालिका को उसके घर से अपहरण कर भागकर ले जाने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है।वही उसके कब्जे से सकुशल नाबालिग बालिका को भी बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

कोनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 7 सितंबर को थाना उपस्थित आकर अपनी नाबालिग भांजी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया था, मामला महिला संबंधी एवं गंभीर प्रकृति का होने से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए, दीपक कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला बिलासपुर तत्काल आरोपी एवं अपहृता बालिका की पतासाजी हेतु निर्देश देने उपरांत उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) तथा निमिषा पाण्डेय, नगर पुलिस अधीक्षक, सरकण्डा के कुशल मार्गदर्शन पर एवं थाना प्रभारी कोनी के नेतृत्व में एक छोटी टीम गठित कर अपराध पंजीबद्ध होने के तत्काल बाद से आरोपी के एवं अपहृता बालिका के लुकने छिपने के सभी संभावित स्थानों पर लगातार पैनी नजर रखे हुए दबिश देकर पतासाजी की जा रही थी तथा सायबर सेल की भी लगातार मदद ली जा रही थी, इसी दौरान मुखबिर के जरिये से सूचना प्राप्त हुआ कि संदेही/आरोपी अपहृता बालिका को लेकर अपने निवास स्थान ग्राम डिघोरा, जिला मुंगेली आने वाला है, की सूचना पर तत्काल संदेही/आरोपी के निवास स्थान पर घेराबंदी कर दबिश दिया, जहां पर आरोपी परमेश्वर भारद्वाज उर्फ परमेश्वर भास्कर उर्फ टिल्लू अपने साथ अपहृता बालिका को लेकर हैदराबाद भागने के फिराक में था, पुलिस पार्टी के आने की भनक लगने पर व घर के पीछे रास्ते से भागने लगा, जिसे पहले से तैनात जवान के द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया, अपहृता बालिका को सुरक्षित आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया। अपहृता बालिका द्वारा बताया गया कि आरोपी परमेश्वर भारद्वाज के द्वारा उसे ग्राम सेन्दरी से ले जाकर शादी करने का प्रलोभन देकर बरतोरी, रायपुर, मल्हार ले जाकर जबरन शारीरिक संबंध (बलात्कार) बनाया है। प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से विधिवत् रुप से गिरफ्तार माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button