गांजा की तस्करी एवम अवैध शराब की बिक्री करने वाले आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर जिले के मरहीमाता भनवारटंक में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी व अवैध शराब की बिक्री करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।।बेलगहना थाना से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मुखबिर से सूचना मिली एक व्यक्ती काले नीले रंग के हीरो एच.एफ डिलक्स क्रमांक CG 10 P 9392 मे पदार्थ गांजा का परिवहन करते हुए बुढ़ावनड़ाड से भनवारटंक मरहीमाता मंदिर की ओर जा रहा था। तत्काल टीम गठित कर पुलिस द्वारा ग्राम भनवारटंक मरहीमाता मंदिर के पास में मुखबिर के निशानदेही पर हमराह स्टाफ व गवाहों के घेराबंदी कर एक काले नीले रंग के हीरो एच.एफ डिलक्स क्रमांक CG 10P 9392 में सवार 01 व्यक्ति को रोककर पूछताछ किया गया।आरोपी ने अपना नाम गौतम राठौर पिता संतोष राठौर उम्र 32 वर्ष निवासी साकिन बड़हावनडांड़ थाना गौरेला जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही बताया जिसके बाद तलाशी लेने पर आरोपी के पास से से एक हरे रंग की पॉलीथीन खाकी रंग के टेप से लिपटा 01 पैकेट जिसमें 1 किलो 50ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 12000 रू. बरामद हुआ।मादक पदार्थ गांजा एवम परिवहन में प्रयुक्त मोटरसायकल को जप्त कर लिया गया है।आरोपी पर धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर किया गया।वहीं भनवारटंक मरहीमाता मंदिर के पास दो अलग अलग व्यक्तियों को अवैध शराब की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया है।पुछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम जयप्रकाश पनिका पिता दिनदयाल पनिका उम्र 32 वर्ष,शत्रुहन बैगा पिता हरीसिंह बैगा उम्र 33 वर्ष बताया।दोनो आरोपियों पर धारा – 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा गया।

Related Articles

Back to top button