फेसबुक आईडी से भ्रामक पोस्ट करना वाला आरोपी युवक गिरफ्तार 

भूपेंद्र सिंह की रिपोर्ट

सोशल मीडिया पर वैक्सीनेशन को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने वाला एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है, कोरोना काल और वैक्सीनेशन को लेकर भ्रामक जानकारी और तथ्यहीन भ्रामक पोस्ट फेसबुक आईडी से डाले जा रहे थे जिसपर रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने संज्ञान लेते हुए साइबर सेल/ कोतवाली ओ इसपर कार्यवाई करने का निर्देश दिया जिसपर पुलिस ने अकाउंट होल्डर आरोपी आशीष ठेठवार को गिरफ्तार किया है।

दरअसल कुछ दिनों से रायगढ़ छत्तीसगढ़ नाम से बनी फेसबुकआईडी में लगातार वैक्सीनेशन को लेकर भ्रामक पोस्ट फेसबुक पर डाली जा रही थी जिसे संज्ञान में लेते हुए एसपी संतोष सिंह द्वारा साइबर सेल को फेसबुक आईडी का पता लगाने की जिम्मेदारी दिए ।

साइबर सेल की टीम द्वारा फेसबुक आईडी के आईपी एड्रेस और उस आईपी एड्रेस पर चलाने वाले मोबाईल नम्बर का पता लगाया गया है, जिसके बाद एसपी रायगढ़ के निर्देशन पर कोतवाली टीआई मनीष नागर व स्टाफ रायगढ़ छत्तीसगढ़ फेसबुक आईडी के अकाउंट होल्डर आरोपी आशीष ठेठवार निवासी दरोगापारा रायगढ़ को हिरासत में लेकर थाना लाए । आरोपी के पास से जप्त मोबाइल में 18 अलग-अलग फेसबुक आई एक्टिव थी जो – रायगढ़ छत्तीसगढ़, मिस्टी पटेल, सुरभि मिश्रा, सुजाता यादव, रिचा यादव, रश्मि साहू, डॉ कविता यादव, डॉ आराधना साहू, सुजाता ठाकुर, नेहा गुप्ता, डॉक्टर निशा, स्वाति यादव, निशा गोपाल, चंचल अग्रवाल जैसे छद्म नामों का उपयोग कर आरोपी द्वारा बनाया गया था । आरोपी आशीष ठेठवार से टीआई नागर कड़ी पूछताछ किये तो आरोपी बताया कि वह पहले महिलाओं के नाम से फेसबुक में आईडी बनाता है महिला यूजर देख जब कई लोग जुड़ जाते हैं तो उस आईडी का यूजर नेम चेंज कर उसमें मनमाने ढंग से पोस्ट डाला करता था ।

ऐसा ही बनाई गई फेसबुक आईडी रायगढ़ छत्तीसगढ़ जिसमें करीब 4200 फ्रेंड हैं, *मिष्टी पटेल नाम से बनी आईडी में करीब 2700 लोग फ्रेंड लिस्ट में जुड़े हुए हैं । इसके पास बनाए गए सभी फेसबुक आईडी में लगभग 3000-3000 लोग जुड़े हुए हैं । अपने फेसबुक आईडी से लगातार वैक्सीनेशन को लेकर भ्रामक व तथ्यहीन जानकारियां पोस्ट कर रहा था जिसे पुलिस अधीक्षक द्वारा संज्ञान में लिया गया । सायबर सेल को कार्यालय कलेक्टर रायगढ़ से मिस्टी पटेल के फेसबुक अकांउट होल्डर पर कार्यवाही के लिये आवेदन प्राप्त हुआ है ।  

       आरोपी आशीष ठेठवार पिता विनोद ठेठवार उम्र 32 वर्ष मस्ता गली दरोगापारा थाना कोतवाली रायगढ़ स्थानीय बैंक में प्राइवेट जॉब करना बताया है । कोतवाली थाने में आरोपी के विरुद्ध 269, 270 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया है । आरोपी पर पृथक से धारा 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही कर जेल दाखिल किया गया है ।

Related Articles

Back to top button