नशे में धुत स्कार्पियो चालक की करतूत, तेज रफ्तार ने तीन वाहन तोड़े, दुकान में जा घुसी कार….

बिलासपुर– सिविल लाइन थाना क्षेत्र में लापरवाही और नशे के घातक मेल ने बड़ा हादसा होने से टाल दिया। तेज रफ्तार स्कार्पियो चालक ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को एक के बाद एक जोरदार टक्कर मारी और फिर अनियंत्रित वाहन पास की दुकान के शटर में घुस गया। हादसे में तीन वाहन क्षतिग्रस्त हुए, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों की समझदारी से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

प्रार्थी अमन कुमार अनंत, जो टाइटन आई प्लस चश्मा शोरूम में कार्यरत हैं, ने पुलिस को बताया कि 5 दिसंबर की रात उन्होंने अपनी टाटा इंडिका (CG10F 2742) शोरूम के सामने खड़ी की थी। देर रात उन्हें फोन पर दुर्घटना की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि स्कार्पियो (CG10CB 8777) चालक ने उनकी कार को पीछे से तेज टक्कर मार दी थी।

तेज रफ्तार यहीं नहीं थमी। स्कार्पियो ने पास में खड़ी हसन अब्बास रिज़वी की अल्टो (CG10AJ 2969) और बजाज पल्सर बाइक (CG06GW 2318) को भी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक स्कार्पियो के नीचे दब गई। इसके बाद वाहन सीधे पवन अग्रवाल की दुकान के शटर से जा टकराया, जिससे शटर और साइड वॉल क्षतिग्रस्त हो गए।

दुर्घटना की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी चालक और उसके साथी को हिरासत में लेकर वाहन जब्त कर लिया। जांच में दोनों शराब के नशे में पाए गए।

पुलिस ने स्कार्पियो चालक के खिलाफ 184-LKS, 185-LKS एवं 281-BNS के तहत अपराध दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। क्षतिग्रस्त वाहनों का पंचनामा भी तैयार किया जा चुका है।

लोगों ने कहा कि यदि हादसे के समय सड़क पर भीड़ होती या दुकान खुली रहती तो नुकसान कहीं ज्यादा हो सकता था।

Related Articles

Back to top button