ड्राई डे पर अवैध शराब बिक्री करने वालों पर कार्रवाई,दो स्थानों पर दबिश देकर महिला सहित दो आरोपियों को शराब बिक्री करते पकड़ा गया
बिलासपुर-बिलासपुर के तारबहार थाना क्षेत्र में ड्राई डे पर अवैध रूप से शराब बेचने वाले पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अलग अलग स्थानों में छापामारी करते हुए दो लोगो को ग्रिफ्तार किया गया।जिसमे एक महिला को भी ग्रिफ्तार किया गया।इनके पास से बड़ी मात्रा में देशी शराब जप्त किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दीपक कुमार झा द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध कार्य करने वालों पर कार्यवाही करने के संबंध में निर्देश दिए गए थे इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप तथा नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन)श्रीमती मंजू लता बाज के मार्गदर्शन में थाना तारबाहर क्षेत्र में ड्राई डे पर अवैध शराब बिक्री करने वालों की धरपकड़ कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए इसी तारतम्य में थाना तारबाहर पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों पर दबिश दिया गया जिसमें टीम द्वारा एक महिला को तारबाहर बस्ती के सीतला मंदिर के पास शराब बिक्री करते पकड़ा गया महिला के कब्जे से 40 पाव देसी मदिरा तथा 3680 रुपये बिक्री रकम जप्त किया गया। आरोपी महिला के विरुद्ध थाना तारबाहर में अपराध क्र 169/21 धारा-34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया गया ।
इसी तरह पुलिस टीम द्वारा पुराना बस स्टैंड सुलभ शौचालय के पास से एक व्यक्ति को शराब बिक्री करते पकड़ा गया जिसके कब्जे से 15 पाव देसी मदिरा प्लेन तथा 750 रुपए बिक्री रकम जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध थाना तारबाहर में अप क्र-170/21 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया ।