‘किसान रेल’ के माध्यम से भाड़े में 50 फीसदी रियायत के साथ सब्जी व फल भेजने की सुविधा अतिशीघ्र प्रारम्भ होगी..

देश की जीवन रेखा के रूप में भारतीय रेल किसानों की उपज के सुगम परिवहन की सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है.. इसी प्रतिबद्धता के तहत भारतीय रेल द्वारा गाँवों और किसानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किसान रेल सेवा शुरू की गई है.. कृषि उपज को वितरण के लिए बेहतर अवसंरचना और परिवहन की आवश्यकता होती है.. किसान रेल यह सुनिश्चित करेगी कि कृषि उत्पाद देश के एक कोने से दूसरे कोने तक आसानी से व न्यूनतम भाड़े के साथ पहुंचाई जाए.. किसान रेल एक सुरक्षित, विश्वसनीय और तेज परिवहन प्रदान करता है जो किसानों और कारोबारियों के लिए उनके उत्पादों की अच्छी कीमत दिलाने में भी मददगार होगा.. इसी संदर्भ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा किसान रेल सेवा चलाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है.. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से विभिन्न मार्गों के लिए 10 कोच की किसान रेल सेवा अतिशीघ्र प्रारम्भ होगी.. इस रेलगाड़ी में सब्जी व फल भेजे जा सकेंगे.. साथ ही किसानों के हित को ध्यान में रखते हुये भाड़े में 50 फीसदी की रियायत दी जाएगी.. जिससे किसान आर्थिक रूप से लाभान्वित होंगे.. किसान रेल के माध्यम से सब्जी व फल का परिवहन करने वाले किसान अथवा व्यापारी बिलासपुर पार्सल आफिस या मुख्य वाणिज्य निरीक्षक निशीथ कुमार पाण्डेय से मोबाइल नं 7869964376 पर संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं..

Related Articles

Back to top button