अनियमित भवनों के खिलाफ होगी कार्रवाई,समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने दिए निर्देश,सड़क पर मलबा और प्लास्टिक के खिलाफ भी कार्रवाई, राजस्व वसूली का टारगेट 31 मार्च तक पूरा करें,राजीव गांधी आश्रय योजना सर्वे समेत अन्य कार्य एक सप्ताह के भीतर पूरा करने के निर्देश

बिलासपुर- भवन नियमितीकरण के तहत बार बार अपील करने के बावजूद रूचि नहीं दिखाने वाले अनाधिकृत और अवैध भवनों के खिलाफ निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत ने सोमवार को समीक्षा बैठक में कार्रवाई के निर्देश दिए है। निगम कार्यालय के दृष्टी सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में निगम कमिश्नर ने सभी जोन कमिश्नर, अभियंताओं और राजस्व निरीक्षक को अवैध एवं अनाधिकृत निर्माण का निरीक्षण कर नियमितीकरण के लिए अपील करने और नोटिस जारी करने के साथ ही रूचि नहीं लेने वाले अवैध भवनों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये है। राज्य शासन द्वारा राज्य में अनाधिकृत रूप से निर्माण हुए भवनों के नियमितिकरण के लिए नागरिकों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से भवन नियमितिकरण योजना लाया गया है। जिसके तहत बिलासपुर शहर में स्थित अनाधिकृत एवं अवैध निर्माण को नियमितिकरण के लिए शहर के अनियमित भवन मालिकों से निगम द्वारा लगातार अपील की जा रही है।

समीक्षा बैठक में निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत ने राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत सर्वे और पट्टा तैयार एक सप्ताह के भीतर पूरा करने के निर्देश देते हुए इसे मिशन मोड में करने को कहा है। बैठक में निगम कमिश्नर ने विधिक प्रकरणों के जवाब भी एक सप्ताह के भीतर तैयार प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके अलावा सड़को पर मलबा और निर्माण सामग्री रखने तथा प्रतिबंधित प्लास्टिक रखने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश बैठक में दिए गए। निगम कमिश्नर श्री दुदावत ने अधोसंरचना के अंतर्गत ऐसे कार्य जिसे शुरू नहीं किया जा सका है उसे तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इसके अलावा 15 वें वित्त आयोग के तहत आगामी 2023 -24 के लिए कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। राजस्व की धीमी वसूली पर नाराजगी जताते हुए निगम कमिश्नर ने इसमें तेजी लाते हुए 31 मार्च तक टारगेट पूरा करने को कहा,इसके अलावा राजस्व में लगे ऐसे कर्मचारी जो फ़ील्ड में काम नहीं कर रहें है उनके खिलाफ़ भी कार्रवाई के निर्देश कमिश्नर ने दिए।बैठक के दौरान कमिश्नर श्री दुदावत ने स्वच्छता को लेकर मिशन मोड में कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा की आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में हमें बेहतर प्रदर्शन करना है,इसके लिए पूरी टीम जुट जाएं।

Related Articles

Back to top button