गुंडा बदमाशों की लगी क्लास,एडिशनल एसपी ग्रामीण ने अपराध ना करने की दी समझाइश
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में बढ़ते अपराधों को देखते हुए बिलासपुर पुलिस के अधिकारियों ने वर्ष 2019- 20 के दौरान गुंडा लिस्ट में शामिल हुए लोगों की हाजिरी लगवाई।जिले के अलग-अलग स्थानों से 50 से अधिक नामजद गुंडा बदमाशों को बिलासपुर कंट्रोल रूम तामिल किया गया गुंडा बदमाशों द्वारा किए गए अपराधों की सूची पुलिस ने पहले से ही बना कर रखी थी शहर में होने वाले अपराधों में संलिप्त रहने वाले गुंडा बदमाशों को पुलिस अधिकारियों ने कड़ी समझाइश दी,साथ ही कहा कि अगर कोई भी गुंडा बदमाश किया उसके रिश्तेदार या उसका साथी किसी भी संदिग्ध मामलों में संलिप्त पाया जाएगा तो अब सीधा उनके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अपराधियों से अपराध घटित ना करने का वचन भी लिया गया।एडिशनल एसपी ग्रामीण ने बताया कि शहर में आने वाले समय पर गुंडा बदमाशी करने के लिए बिलासपुर पुलिस द्वारा कड़ा रुख अख्तियार किया जा रहा है और इसी कार्यक्रम में नई सूची में शामिल होने वाले गुंडों बदमाशों को बुलाकर आज सख्त समझाइश दी गई है।