होटल संचालकों की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ली मीटिंग, प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस पालन करने के दिए निर्देश

नव वर्ष2021के आगमन के मद्देनजर 31 दिसम्बर को बिलासपुर शहर के विभिन्न होटल रेस्टोरेंट में होने वाले आयोजन को ध्यान में रखते हुए उनके संचालकों का बिलासागुड़ी में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप के द्वारा मीटिंग लेकर जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस को पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसमें कार्यक्रम को खुले एवं सार्वजनिक स्थान से नही करने, किसी प्रकार का जुलूस, रैली नही निकालने, कार्यक्रम स्थल के क्षमता का50 प्रतिशत या अधिकतम 200 की उपस्थिति, आयोजन स्थल पर सीसीटीवी कैमरा हो एवं वीडियो ग्राफी कराया जावे , कार्यक्रम का आयोजन रात्रि 12:30 बजे तक समाप्त किया जाए।

कार्यक्रम आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार के मंच /पंडाल न लगाया जाए, कोलाहल अधिनियम का पालन किया जाए, कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले सभी व्यक्तियों के लिए पास जारी हो एवं उनके नाम पता के लिए पृथक से रजिस्टर संधारण किया जाए, कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले सभी व्यक्ति को प्रॉपर चेकिंग किया जाए उनके पास किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र ना हो सुनिश्चित किया जाए ,एनजीटी एवं शासन के नियमों का पालन करें, पृथक से पार्किंग व्यवस्था रखें ,पार्किंग में पर्याप्त रौशनी हो ,आयोजन स्थल पर अग्निशमन यंत्र का भी व्यवस्था की जाएआदि बातों पर चर्चा किया गया,
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप के अलावा थाना प्रभारी सिविल लाइन शनीप रात्रे ,थाना प्रभारी तार बाहर प्रदीप आर्य के साथ साथ शहर के विभिन्न होटल के संचालक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button