प्रशासन मौन-बेधड़क दिन में गुजरते कोयले से भरे भारी वाहन बिना किसी रोकटोक के

कोरबा-उर्जाधानी में जिला प्रशासन हो या पुलिस प्रशासन इन सब को इठलाते हुए,बिना किसी रोकटोक के धड़ल्ले से बेख़ौफ़ कोयले से लदी गाड़ियों वह भी ओवरलोड प्रतिबंधित क्षेत्र में दिन के उजाले से निकलने में कोई गुरेज भी नही कर रही है।

जबकि शहरी क्षेत्र में इन गाड़ियों को निकलने के लिए प्रतिबंधित किया गया है।उसके बाद भी यह रोजाना यहाँ से आना जाना कर रही है।हम इस लिए बात कर रहे है क्योंकि कुछ तस्वीर है।

जो यह बया कर रही है कि प्रशासन की चुप्पी कोरबा पुलिस अधीक्षक कार्यालय कलेक्ट्रेट के सामने से दो नंबर की अवैध कोयला की गाड़ी दिनदहाड़े जा रही है। पूर्व मंत्री ननकीराम के अल्टीमेटम देने के बाद भी यह सड़क नो एंट्री है जहां पर भारी वाहन नहीं चल सकते वह बेधड़क सड़को में दौड़ते नजर आ रहे है।जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की उदासीनता का परिणाम है जो इनके कार्यालय की सड़क है वहाँ से आना जाना कर रही है ये गाड़िया।।

Related Articles

Back to top button