एवीएम न्यू सैनिक स्कूल मे सलाहकार बोर्ड गठित…..कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के साथ सत्र की पहली बैठक हुई संपन्न
बिलासपुर–नगर के कोनी क्षेत्र में स्थित आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल में इस सत्र का पहला एडवाइजरी बोर्ड मीटिंग आज संपन्न हुआ। बैठक के आरंभ मे बोर्ड के सभी सदस्यों का स्वागत विद्यालय के डायरेक्टर एस.के.जनास्वमी ने किया।वहीं विद्यालय के चेयरमैन डॉ.अजय श्रीवास्तव ने विद्यालय के ‘विजन व मिशन’ से समीति के सदस्यों को रूबरू करवाया। वाइस प्रिंसिपल जोशी जोश द्वारा स्कूल के विगत 10 वर्षों की यात्रा का वीडियो एवं छात्रों की उपल्ब्धियो को प्रस्तुत किया गया। प्राचार्या जी.आर. मधुलिका ने छात्रो के वार्षिक प्रतिवेदन (रिपोर्ट)को विस्तारित रूप से पेश किया। यह बोर्ड मीटिंग सैनिक स्कूल की गतिविधियों को डिजाइन करने एवं प्रबंधन मे उसे लागू करने की दिशा के संबंध मे इस सत्र की पहली बैठक रही। जिसमें कोटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं. एवीएम के संस्थापक अटल श्रीवास्तव के साथ आकाशवाणी बिलासपुर से डॉ.सुप्रिया भारतीयन, स्वास्थ्य विभाग से डॉ.नमिता श्रीवास्तव, शिक्षाविद रॉबिन पुष्प, उद्यमी शिल्पी केडिया, भूतपूर्व सैनिक स्कूल कैडिट अभिषेक सुल्तानिया , खेल विभाग से रत्नेश सिंह एवं एक्स एयरफोर्स रिटायर्ड मास्टर विपिनचन्द्र श्रीवास्तव जैसे विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ सदस्य के रूप में उपस्थित रहे। रायपुर से फिजियोलॉजी काउंसलर भूमिका गिजारे एवं वेलिंगटन US से शिक्षाविद नम्रता शेंडे ने ऑनलाइन जुड़कर बैठक को सफल बनाने मे अपना योगदान दिया। विद्यालय द्वारा गठित सलाहकार बोर्ड समीति के सदस्यों ने इस बैठक मे खेल, संस्कृति, छात्र अनुशासन,एडमिशन, एकेडमिक, इन्फ्रास्ट्रक्चर स्वच्छता, हैप्पीनेस जैसे विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया। एक दूसरे के ज्ञान और विचारों के आदान प्रदान से जल्द ही एक बेजोड़ तालमेल विकसित होकर उन्मुक्त वातावरण का निर्माण करता है फलस्वरूप चर्चा का प्रवाह कुछ नवीन अवधारणाओं को सामने लाया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य शहर मे शिक्षा के स्तर को बेहतरीन बनाना है। इसके साथ ही समीति के सदस्यों द्वारा छात्रों मे ‘जिम्मेदारी की भावना, ‘लक्ष्य निर्धारण’, ‘उत्कृष्टता की दृष्टि’ जैसे गुणों को बढ़ाने हेतु प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने के साथ ही स्वीमिंगपूल, हार्स राइडिंग,डिफेंस एकेडमी मे शैक्षणिक भ्रमण जैसी चीजों शामिल करने की सलाह दी।बैठक के दौरान मंच संचालन प्रिया पंजवानी एवं आभार व्यक्त अंशी पाठक द्वारा किया गया।