
महाधिवक्ता प्रफुल्ल भारत ने इस्तीफा दिया….
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के महाधिवक्ता प्रफुल्ल भारत ने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने का कारण अभी पता नहीं चला है । राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद 12 जनवरी 2024 को उनकी नियुक्ति छग हाईकोर्ट के महाधिवक्ता के पद पर की गई थी उन्होंने कांग्रेस शासनकाल में नियुक्त महाधिवक्ता सतीश चंद वर्मा के स्थान पर श्री भारत महाधिवक्ता बनाए गए थे । श्री भारत सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान उपस्थित होकर बहस में भाग भी लिया था लेकिन शाम को उनके इस्तीफे की खबर आ गई ।श्री भारत जगदलपुर के रहने वाले हैं. विधि की डिग्री लेने के बाद जबलपुर हाई कोर्ट से वकालत प्रारंभ की।पांच साल तक जबलपुर हाई कोर्ट में वकालत करते रहे। इसी बीच छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट की स्थापना हुई तो हाई कोर्ट की स्थापना के बाद वे जबलपुर से बिलासपुर आ गए।श्री भारत ने राज्यपाल को भेजे अपने इस्तीफे में लिखा है कि मैं महाधिवक्ता के पद से अपना त्यागपत्र दे रहा हूँ। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों से मिले सहयोग के लिए मैं कृतज्ञतापूर्वक आभार व्यक्त करता हूँ। मैं माननीय उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष कल्याणकारी राज्य के हितों की रक्षा के कठिन कार्य में सहयोग देने के लिए नौकरशाहों की टीम के प्रति भी आभार व्यक्त करता हूँ। जैसा भी हो, मुझे महाधिवक्ता कार्यालय के अपने सहयोगियों और बार के सदस्यों से पूरा सहयोग मिला।इसके साथ ही मैं महामहिम का अत्यंत आभारी हूँ कि आपने मुझे राज्य के प्रथम विधि अधिकारी के रूप में सेवा करने का अवसर दिया तथा मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल का भी आभारी हूँ जिन्होंने महाधिवक्ता के पद पर मेरी नियुक्ति के लिए माननीय राज्यपाल से सिफारिश की।



