अधिवक्ता के साथ में मारपीट को लेकर अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा.. आईजी और एसपी से की शिकायत..

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।जहां पर पुलिस आरक्षक के द्वारा अधिवक्ता के साथ मारपीट का मामला अब तूल पकड़ने लगा है।

आपको बताते चले की बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाले अधिवक्ता अनुराग पांडे के साथ मारपीट मामले में अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।दरअसल अधिवक्ताओं का आरोप है कि डायल 112 में कार्यरत पुलिसकर्मी ने अधिवक्ता के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की है मामले में अब अधिवक्ताओं ने एसपी और आईजी ऑफिस पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है जहां निवासरत अधिवक्ता अनुराग पांडे के घर डायल 112 की टीम पहुंची थी इस दौरान अनुराग पांडे और पुलिसकर्मी के बीच जमकर मारपीट हो गई।घर के बाहर पुलिसकर्मी द्वारा ले जाते सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

मारपीट के मामले को लेकर अब अधिवक्ता संघ पुलिस कर्मियों के खिलाफ एसपी के पास पहुंचे, जहां उन्होंने जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। वही बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने भी मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

Related Articles

Back to top button