शास्त्री शाला के मैदान में कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन… महिला वर्ग से सुरभि और समीक्षा ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन….. छत्तीसगढ़ केसरी का खिताब अक्षय चक्रवर्ती… छत्तीसगढ़ कुमार पवन… छत्तीसगढ़ अभिमन्यु का खिताब समीर यादव को मिला…पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने किया शुभारंभ….महापौर यादव ने बांटे पुरस्कार…50 से अधिक पहलवानों ने किया प्रदर्शन
बिलासपुर–नाग पंचमी के अवसर पर लाल बहादुर शाला के मैदान में छत्तीसगढ़ स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का सफलता पूर्वक हुआ आयोजन। परंपरागत अनुसार इस वर्ष भी इस प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के द्वारा पूजा अर्चना के साथ की गई।
प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ राज्य एवं उत्तर प्रदेश के 50 से अधिक पहलवानों ने भाग लिया।जहा पर पहलवानों ने अपना प्रदर्शन किया । ढोल ताशा के बीच बजरंगबली की गगनभेदी नारों के साथ कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। छत्तीसगढ़ केसरी का खिताब बिलासपुर मंगला के अक्षय चक्रवर्ती बिलासपुर को दिया गया।
अक्षय तथा शेख फरदीन के बीच कड़े मुकाबले में 7 मिनट 14 सेकंड मे अक्षय ने शेख फरदीन को धूल चटाते हुए बाजी मार ली। मेडल प्रमाण पत्र के साथ-साथ 5001 की नगद राशि प्रदान की गई।
महापौर रामशरण यादव तथा जवाहर सराफ ने विजेता पहलवानों को पुरस्कार बांटे। छत्तीसगढ़ कुमार का खिताब भिलाई के पवन कुमार को दिया गया तथा उपविजेता सत्यम कुमार भिलाई के रहे। दोनों विजेता तथा विजेताओं को क्रमश 3100-2100की नगद राशि एव मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
छत्तीसगढ़ अभिमन्यु का खिताब समीर यादव को दिया गया। गोडपारा के विकास विश्वकर्मा ने उपअभिमन्यु का खिताब जीता। इन दोनों पहलवानों को क्रमश 2100-1100 की नगद राशि मेडल एवं प्रमाण पत्र दिया गया।
कुश्ती प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में बाबर अली ईरानी तथा राजेश पटेल ने बड़ी भूमिका निभाई।
हर साल की तरह इस बार भी 50 से अधिक पहलवानों ने अपना यहां जोहर का प्रदर्शन किया। अमित दुबे तथा ओमप्रकाश पांडे ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में खुली कुश्ती का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में शहर के एवं बाहर के पहलवानों ने प्रदर्शन किया।
छत्तीसगढ़ कुमार के रूप में सत्यम कुमार भिलाई के विजेता रहे । भिलाई के पवन कुमार छत्तीसगढ़ कुमार के रूप में विजेता के रूप में नाम रोशन किया और पवन का आज के प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
आज के इस दंगल प्रतियोगिता में लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में कार्यक्रम में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए महापौर राम शरण यादव जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, मंडी बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला, जवाहर सराफ, कमल सोनी , आयोजन समिति के प्रमुख महेश दुबे ओम प्रकाश पांडे अमित दुबे अभिनव तिवारी, बद्री यादव तारेंनद उसराठे , अभिषेक गुप्ता, केशव बाजपेई ,चंचल सलूजा ,अजीत मिश्रा, नीरज सोनी, नवीन दुबे ,प्रखर ठाकुर ,गोलू श्रीवास्तव, राजेंद्र सिंह ,बिल्लू यादव विवेक मिश्रा के अलावा काफी संख्या में ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन महेश दुबे के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के संयोजक ओमप्रकाश पांडे ने किया।
सुरभि तथा समीक्षा ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
कुश्ती प्रतियोगिता के 70 साल के इतिहास में आज पहली बार महिला पहलवानों ने भी लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में समीक्षा वर्मा सुरभि पटेल तथा समीक्षा वर्मा ने भाग लिया और अच्छे कला का प्रदर्शन किया।
हजारों की भीड़ के बीच महिलाओं का कुश्ती लड़ना शहर में महिला पहलवानों के लिए खुशी की बात है और कोतुहल का विषय रहा।आयोजन समिति ने इन दोनों महिला पहलवानों को पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने सम्मानित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर तैयारी करने शुभकामनाएं तथा आशीर्वाद दे दिया यह दोनों बेटियां शहर में ही रहती हैं स्कूल की छात्रा है। पुरुषों की प्रतियोगिता में पहली बार महिला पहलवानों ने भी हिस्सा लेकर लोगों को आश्चर्य में डाल दिया।