
रामगढ़ घटना के बाद विधायक राजेश अग्रवाल की तत्परता से की गई सुरक्षा व्यवस्था – खाई वाले क्षेत्र में की गई बैरिकेडिंग
अंबिकापुर–रामगढ़ की पहाड़ियों में स्थित चंदन मिट्टी क्षेत्र के पास एक गहरी खाई में 11 वर्षीय बालिका बेबी राजवाड़े पिता तुलेश्वर राजवाड़े, निवासी डुमरिया, भटगांव के गिर जाने की दुखद घटना सामने आई। बालिका अपने परिवार के साथ दर्शन हेतु रामगढ़ आई थी। खाई की गहराई लगभग 300 फीट है, जहां पूर्व में भी ऐसी घटनाओं की आशंका बनी रही थी।
घटना की सूचना मिलते ही विधायक राजेश अग्रवाल ने तत्क्षण रामगढ़ पहुंचकर घटनास्थल का जायज़ा लिया। विधायक ने मौके पर स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन, वन विभाग एवं रेस्क्यू टीम को सक्रिय करते हुए बचाव कार्य प्रारंभ करवाया। स्थानीय युवा अशोक वरकडे के सहयोग से तथा वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री मंगल दास, फॉरेस्ट विभाग और अन्य कर्मियों के समन्वय से बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
विधायक श्री अग्रवाल पहले भी इस स्थान की असुरक्षा को लेकर सजग रहे हैं और उन्होंने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए प्रशासन से यहां सुरक्षा व्यवस्था की मांग की थी। इसी कड़ी में आज वन प्रबंधन समिति एवं फॉरेस्ट विभाग द्वारा खाई के चारों ओर बांस की बैरिकेडिंग कर दी गई है, जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।
विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इस प्रकार के संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन के साथ मिलकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।